बोर्रागढ़ थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शान्ति समिति कि बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी सौरभ चौबे द्वारा किया गया। इस मौके पर बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमसभी को कोरोना गाइडलाइन के अनरूप ही दुर्गा पूजा के पर्व को मनाना है, किसी को भी किसी भी तरह से दुर्गा पूजा को लेकर हुड़दंग करने कि इजाजत नहीं होगी सभी लोग मिलजुल कर इस ऐतिहासिक पर्व को मनाएंगे ।
इस मौके पर शान्ति समिति के कई प्रबुद्ध लोगों ने अपनी राय रक्खी, विशेष तौर से भीड़-भाड़ को लेकर पूजा पंडाल समिति को विशेष नजर रखने को कहा गया । इस मौके पर बोर्रागढ़ थाना के ए एस आई, निरंजन प्रताप सिंह, उमाशंकर चौधरी, सुरेंद्र सिंह, व उपेंद्र पासवान, एवं शांति समिति के तरफ से श्रीकांत कुमार, उपाध्याय बाबा, संतोष सिंह, शशि सिंह, एवं कई सदस्य मौजूद थे।
Last updated: अक्टूबर 6th, 2021 by