Site icon Monday Morning News Network

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, एक समय में सिर्फ सात व्यक्ति ही पंडाल में रहेंगे, लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा सहित लिए गए कई निर्णय

लोयाबाद। लोयाबाद थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गापूजा को लेकर सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन करते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई। बैठक में पूजा संबंधित सरकारी दिशा निर्देश को शांति समिति के सदस्यों को बताया गया। साथ ही पुलिस ने कहा कि पूजा कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

पूजा पंडाल में एक वक्त में सिर्फ सात व्यक्ति ही रह सकते है, पूजा में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होगा, मेला नहीं लगेगा सहित अन्य निर्देशों का पालन करना होगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे केन्दुआडीह अंचल निरीक्षक हरि शंकर सिंह व लोयाबाद थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने त्यौहार में किसी भी तरह कि गलत अफवाहों पर लोगों को सचेत रहने कि अपील की। साथ ही कहा कि त्यौहार को लेकर गश्ती बढ़ा दी जाएगी। शांति भंग करने वालों व मनचलो से पुलिस सख्ती से निपटेगी। क्षेत्र के दुर्गामंदिर परिसर में विधी व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष रूप से महिला व पुरुष बल की तैनाती होगी।

उन्होंने कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति में सीधे लोयाबाद थाने के 9431706397 नंबर पर संपर्क करे, पुलिस फौरन आपकी समस्या का समाधान करेगी । बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस से उचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।

मौके पर जयप्रकाश पाण्डेय, बिजेंद्र पासवान, कॉंग्रेस नेता असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, मानस चटर्जी, नन्दू दुलाल सेनगुप्ता, प्रकाश नोनिया, इम्तियाज अहमद, सुनील पाण्डेय, देवनारायण विश्वकर्मा, रवि चौबे, हरिकेष यादव, मनोज मुखिया, बी एन पाण्डेय, आदि मौजूद थे।

Last updated: अक्टूबर 9th, 2020 by Pappu Ahmad