Site icon Monday Morning News Network

बकरीद पर्व को लेकर बोर्रागढ़ में हुई शांति समिति की बैठक

बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र में शान्ति समिति कि बैठक बकरीद पर्व को मनाने को लेकर हुई, जिसमें कि बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे ने आमलोगों से यह पर्व शान्ति पूर्वक मनाने कि अपील किये। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि यह पर्व हमसब मिलजुल कर खुशी पूर्वक मनाये जिससे कि समाज में एक तरह से भाईचारे का सन्देश जाए और हमसब एक मिसाल के तौर पर समाज के हर वर्ग में सम्मिलित हो।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज गरीब घर के बच्चे ऑनलाइन विद्यालय कि पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं तो हमसब का यह फ़र्ज बनता हैं कि वो गरीब बच्चे कैसे शिक्षा ग्रहण करें। इस मुद्दे पर उन्होंने समाज के गणमान्य व्यक्ति से एक भावनात्मक अपील किये कि कोई भी मोबाइल, लैपटॉप, व टैब हमारे थाने में आकर जमा करा सकता हैं और वो हमलोग अपने सीनियर एस एस पी साहब के पास जमा करा देंगे और वो मोबाइल फ़ोन या वैसे उससे जुड़ी कोई भी सामान जिससे कि गरीब घर के बच्चे आगे अपनी पढ़ाई जरूरी रूप से जारी रख सके वो हमारे उच्च अधिकारी वैसे बच्चों को चिन्हित कर देने का काम करेंगे, यह मोबाइल जमा करने का कार्यक्रम 15 अगस्त तक पास के नजदीकी थाने में जमा होने के बाद उसका वितरण 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस वाले दिन में किया जाएगा और भी कई मुद्दों पर शान्ति समिति के प्रबुद्ध लोगों ने अपनी राय रक्खी शान्ति समिति के बैठक में मुख्य रूप से समाजसेविका नीलू देवी, करीम अंसारी, रंजीत पासवान, आजाद मियां, जफरू आलम, पार्षद शैलेन्द्र सिंह, और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 19th, 2021 by Arun Kumar