छाताबाद वार्ड नंबर 2 के सामाजिक कार्यकर्ता शहाबुद्दीन ने शांति समिति की बैठक में भाग लिया और अपनी बातों को रखा
बैठक में धनबाद के उपायुक्त वरीय पुलिस अधीक्षक सिटी एसपी ग्रामीण एसपी ट्रैफिक डीएसपी बरवाअडा डीएसपी एसडीएम धनबाद सहित पूरे जिले के थाना प्रभारी के अलावे गणमान्य लोग उपस्थित थे
इन बातों को रखा गया
शांति पूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में शव -ए -बारात और होली पर्व मनाए विधि व्यवस्था बिगड़े नहीं इसका ध्यान रखे , माहौल बिगड़े नहीं किसी विवाद को तूल न मिले सोशल मीडिया में अफवाह की खबरें आने लगती ऐसा न हो। ऐसे बात जो अपराध की श्रेणी में है उससे बचे। पुलिस पदाधिकारी चौकन्ने रहे। रंग लगाने में भी जरूरी बातों का ख्याल रखा जाना चाहिए।
आप सभी अपने अपने क्षेत्र से वाकिफ है। रंग खेलने से किसी को परेशानी न हो इसका ध्यान रखे। बैंक मोड़ और बाघमारा में कंट्रोल रूम संचालित है। मामले को समय पर टेकल करने का प्रयास करे ताकि विवाद बढ़े नही। अपने क्षेत्र में बाहरी लोगों के प्रवेश न करे इसपर स्थानीय लोग जरूर निगरानी रखे। यूपी नम्बर की गाड़ी देखने पर संबंधित थाना को सूचित करें। सोशल मीडिया में कोई पुराना वीडियो डाल दिया जाता है जिससे लोग भ्रमित किया जाता है। ऐसे में थाना को सूचना दे कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समाज में सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उसे पकड़कर जेल भेजा जाएगा। एफआईआर होगा। एसएसपी
ड्रंक एंड ड्राइव
ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर रोड पर चेकिंग की जाएगी। पैरवी नहीं चलेगी। शराब पीकर बाइक या अन्य वाहन चलाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
डीजे पर प्रतिबंध लगे
लाइट की व्यवस्था -सुदामडीह
दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु लाइट की व्यवस्था -झरिया
रेलवे के द्वारा बन रहे ब्रिज अधूरा ,5 किमी घूमकर जाना पड़ता है ,ब्रिज बने या सुचारु रूप से रोड चालू हो , समिति के सदस्यों को आईकार्ड जारी हो, व्हाट्सएप्प ग्रुप बने -जोड़ापोखर
पानी की व्यवस्था रहे , लहरिया स्टाइल से बाइक चलाने वालों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर नजदीकी अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध रहें,डीजे पर निगरानी रखी जाए -केंदुआडीह
लक्ष्मणिया मोड़, बाटा मोड़ ,4 नम्बर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो -झरिया
मस्जिद के बाहर पुलिस बल की तैनाती रहे ,,कतरास मोड़ के पास रोड की खराब स्थिति , मिट्टी भराई कर सड़क को दुरुस्त किया जाए, पानी बिजली एक साथ मिले , अवैध शराब की बिक्री पर रोक रहे। -मेराज आलम झरिया
रोड पर सामान्य रास्ते पर होलिका दहन न हो , अवैध शराब की बिक्री पर रोक रहे,संदिग्ध की हाजरी थाना में करायी जाए , पानी की समुचित व्यवस्था रहे -महादेव हांसदा