Site icon Monday Morning News Network

धनबाद में लगातार बारिश से पीडीएस दुकान-मकान ढहे, नाले में बह गई राशन की बोरियां

धनबाद । साइक्लोन गुलाब के कारण हो रही बारिश ने पूरे धनबाद का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया हैं वहीं ताज़ा घटनाक्रम में झरिया थाना क्षेत्र के भागा गाड़ीवान पट्टी में स्थित बैजनाथ राम का पीडीएस बिक्री केंद्र और घर लगातार हो रही बारिश के कारण बीती रात ढह गया जिससे वहाँ रखा जनवितरण का चावल, गेंहू, नमक, सभी खाद्य सामाग्री पानी के बहाव में बह गया।

नाले का पानी बाढ़ की तरह दुकान और घर में घुस गया जिससे पूरा घर जलमग्न हो गया। घर और दुकान के ढहने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुँचे तब तक पीडीएस का राशन बोरी सहित नाले में बह गया। आसपास के लोगों के बचाव कार्य से घर के लोग हताहत नहीं हुए। अभी भी लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

बता दें कि कल से शुरू हुई भारी बारिश आज भी जारी है बता दें कि कल से ही आया हुआ यह गुलाब तूफान काफी तबाही मचा रहा हैं और अपने होने का प्रयाप्त सबूत का दस्तक आज भी दे रहा हैं अभी रुक रुक कर जानकारी मिल रही हैं जैसे जैसे इसका प्रभाव कम होगा तब सम्पूर्ण क्षति का ही अनुमान लग पायेगा कि और कितनी जगह इस साइक्लोन गुलाब ने तबाही मचाई हैं।

Last updated: सितम्बर 30th, 2021 by Arun Kumar