Site icon Monday Morning News Network

कौन खा गया 70 फिट सड़क ? ग्राम पंचायत के पास नहीं है जवाब

शिलापट्ट में लिखे घोषणा के अनुसार नहीं हुआ सड़क निर्माण

पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल ब्लॉक के काजोड़ा मोड़ में बीते दिनों एक पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया जिसमें एक बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार पीसीसी सड़क का निर्माण का टेंडर देवानंद मधुकर के घर से सकलदेव मोदी के घर तक का किया गया है. परन्तु जब निर्माण कार्य किया गया तो सकलदेव मोदी के घर से 70 फिट पहले मोड़ दिया गया और सकलदेव मोदी के घर तक नहीं ले जाया गया है । वहीँ निर्मंनाधीन बोर्ड जो लगाया गया है उसमें लिखा गया है की सड़क देनानंदन मधुकर से सकलदेव मोदी के घर तक परन्तु ऐसा नहीं है ।

पंचायत प्रधान के पास नहीं है कोई जवाब , बीडीओ ने जांच का आश्वासन दिया

जिसकी जानकारी यहाँ के मुखिया जगदीश रजक को है परन्तु उसने भी कुछ कहने से इंकार कर दिया जब इसकी जानकारी यहाँ के प्रधान रंजन प्रसाद को दिया गया तो उसने पहले ये कहा की हम आकर खुद देखते हैं परन्तु  वे  एक बार भी नहीं आए ।  जब यह बन गया तो फिर से प्रधान  को इसकी जानकारी दी गई तो उसने यह कह दिया कि हम उस वक्त यहाँ नहीं थे । यह कहना तो आसन है परन्तु इसकी जाँच आखिर कौन करेगा इसकी जानकारी यहाँ के बीडीओ राकेश हाज़रा को दिया गया तो उन्होने कहा कि हम इसकी जाँच करेंगे तथा इसकी उचित कार्यवाई करने का भी आश्वासन दिया। अब देखना यह है कि आखिर छुटा हुआ 70 फिट का क्या होता है ? 70 फिट का पास किया हुआ टेंडर का पैसा गया कहाँ ? क्या इस पैसे को ठेकेदार खा गया या इसमें अन्य किसी का भी हाथ है !

Last updated: दिसम्बर 21st, 2017 by Shivdani Kumar Modi