Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल-कनकनी कोलियरी में चट्टान खिसकने से पीसी ऑपरेटर घायल , श्रमिकों में आक्रोश

pc-operator-accident-bccl-area-5

घायल पीसी ऑपरेटर मुन्ना चौहान

लोयाबादः-बीसीसीएल एरिया 5 के अन्तर्गत कनकनी कोलियरी में संचालित हील टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी सोमवार में रात्रि पाली के मंगलवार के सुबह 4 बजे कार्य के दौरान पी सी ऑपरेटर मुन्ना चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया।

साथी कर्मियों ने घायल अवस्था में मुन्ना चौहान को आनन फानन में धनबाद के असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया है । घटना के बाद अभी तक प्रबंधन के लोग हास्पिटल घायल को देखने नहीं पहंचे है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि में पीसी ऑपरेटर कार्य कर रहे थे कि मंगलवार के सुबह के करीब लगभग 4 बजे के समय कार्य के दौरान एक बड़ा सा चट्टान पत्थर खिसक कर पीसी मशीन पर आ गिरा और पी सी मशीन का शीशा को तोड़ते हुए पीसी ऑपरेटर मुन्ना चौहान को घायल कर दिया गया। बेहतर ईलाज के लिए आनन-फानन में असर्फी अस्तपताल में भर्ती कराया गया । फिलहॉल डॉक्टरों ने कहा कि खतरे से बाहर है, बताया कि मुन्ना चौहान का कमर एवं पैर में गंभीर चोट लगी है ।

सुरक्षा को ताक पर रखकर किया जाता है खनन, पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भारी अनियमितता के कारण यह घटना घटी है, दुर्घटना इससे बडा हो सकता था, बताया जाता है कि अक्टूबर 2018 को भी लगभग 400 फीट गहरे खादान में भाल्वो गिर गई थी, उस समय भी अपरेटर बाल-बाल बच गया था।

आऊटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी ,लाफरवाही के कारण आये दिन कुछ न कुछ घटना घटती रहती है। नौकरी जाने के डर से कभी भी कोई कर्मी मुहँ नहीं खोलते हैंजब कि सुरक्षा को ताक पर रखकर खन्नन का कार्य किया जा रहा है।

कनकनी कोलियरी के हील टॉप आऊटसोसिंग कंपनी के मजदूरों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि के नाम पर हील टॉप कंपनी और बी सी सी एल के तरफ से कोई भी सेफ़्टी नहीं दिया जाता है । इसके पहले भी अक्टूबर माह 2018 में लगभग 400 फीट डम्पिंग के समय गहरे खदान में बोल्वो गाड़ी जा गिरे थे । जिसमें बोल्वो अपरेटर अरबिन्द बाल-बाल बचे थे और पी सी ऑपरेटर मुन्ना चौहान ।

आऊटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी , लाफरवाही के कारण आये दिन कुछ न कुछ घटना घटती रहती है। नौकरी जाने के डर से कभी भी कोई कर्मी मुहँ नहीं खोलते हैं जब कि सुरक्षा को ताक पर रखकर खनन का कार्य किया जा रहा है।

Last updated: अप्रैल 2nd, 2019 by Pappu Ahmad