Site icon Monday Morning News Network

रहिमन हीरा कब कहे लाख तक का मोर मोल का जमाना बीत गया

रानीगंज के टीवी चैनल पीबी टीवी और सुरक्षा संगठन ने बीते रविवार को मेजिया में एक पिकनिक का आयोजन किया जिसमें शिल्पाँचल के कई जाने-माने साहित्यकार शामिल हुये

वर्तमान समय में साहित्य और समाज के प्रति बुद्धिजीवियों के दायित्व पर विचार करते हुए साहित्यकार शृंजय ने बताया कि हमारा समाज बाजारवाद के शिकंजे में फंसता आ जा रहा है। रहिमन हीरा कब कहे लाख तक का मोर मोल का जमाना बीत गया अब बाजार का स्लोगन है कि जो दिखता है वो बिकता है। यहाँ हत्या बलात्कार और ऐसी ही चटपटी खबरें बिकाऊ हो गई है और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन मिलने लगे हैं ।

मंच का संचालन करते हुए डॉक्टर रविशंकर सिंह ने कहा कि समाज निर्माण में साहित्यकारों की अहम भूमिका है लेकिन इसका असर बहुत जल्दी और सीधा सीधा नहीं होता है। भड़काऊ लिटरेचर और सस्ते मनोरंजन से हमारे समाज और संस्कृति को खतरा है इसके लिए हमें जागरूकता की जरूरत है।

कवि बांके बिहारी ने अपने हास्य व्यंग्य कविता के द्वारा लोगों का मनोरंजन किया । रानीगंज चेयरपर्सन संगीता सारडा समस्त नगरवासियों को भाईचारा और आपसी सौहार्द के साथ मिलजुलकर रहने का संदेश दिया।

शृंजय ने कहा कि समय आ गया है साहित्यकारों को एकजुट होकर वर्तमान परिवेश के अनुसार अपनी लिखने को जगाए रखनी होगी ।

पत्रकार मदन सिंह ने कहा कि समाज के प्रति हम लोगों का विशेष दायित्व है क्योंकि समाज हम पर आज भी विश्वास कर रही है लेकिन हम अपना दायित्व कितना दूर तक निभा रहे हैं यह भी देखने की जरूरत है।

लायन्स क्लब के अध्यक्ष जुगल गुप्ता ने कहा बहुत ऐसे काम है जो हम समाज के लिए कर सकते हैं सरकार और सरकारी तंत्र का एक बैरियर होता है लेकिन हम लोगों के लिए बेरियर नहीं है हमें इमानदारी से समाज के लिए से बाबुल काम करनी है।

समाजसेवी एवं ज्ञानशाला के अध्यक्ष प्रकाश जाजोंदिया काफी अच्छा प्रयास है कि रानीगंज के तमाम ब्रिज समाज संस्थाओं के सदस्यों को लेकर आज का यह मिलन समारोह की गई है इससे समाज को एक दिशा मिलेगी ।

पत्रकार प्रदीप सुमन ने कहा कि आज जरूरत है वर्तमान राजनीति सांस्कृतिक सामाजिक स्तर में जो बुनियादी कमी है उसे दूर करने के लिए हम सब को सकारात्मक भूमिका निभानी होगी ।

इस समारोह में रानीगंज के मॉर्निंग वॉकर ग्रुप, व्यायामशाला, गौशाला, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण उपस्थित थे । जामुड़िया व आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी अशोक संथालिया, विजय खेतान, सुशील गनेरीवाल, मंजू गुप्ता, रवि शर्मा, प्रमोद सतनालिका, अनिल मुखर्जी, डॉ० डी पी बर्नवाल, प्रोफ़ेसर मीना सिंह, मुन्ना भारती प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 7th, 2019 by Raniganj correspondent