ओरियन सुरक्षा कम्पनी के सुरक्षा कर्मियों द्वारा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के कार्यालय में धरना प्रदर्शन की खबर सुनकर पहुँचे ।ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख कैप्टन तन्मय दास क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम और क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी शशिराज और निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ हुई बैठक के बाद 20 मार्च तक ओरियन कम्पनी से 7 महीना का बकाया वेतन भुगतान कराने के लिये दबाव बनाने पर सहमतिं बनने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ ।
सुरक्षा कर्मी राजेश राय ने कहा कि हमलोगों का 7 महीना का वेतन बकाया है और कम्पनी द्वारा वेतन नहीं भुगतान करने पर ईसीएल प्रबंधन के तरफ से कोई कड़ा कदम उठाया नहीं जाता है जिससे ओरियन कम्पनी की मनमानी चल रही है।
एक तो सुरक्षा कर्मियों को पूरा दिन का वेतन भी नहीं मिलता है और उसपर भी समय पर वेतन नहीं मिलने से कठिनाई का सामना करना पड़ता है । सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि अगर 20 मार्च तक वेतन भुगतान नहीं हुआ तो हमलोग 26 मार्च को कोयला की ट्रांसपोर्टिंग बन्द करेंगे ।
ईसीएल सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि अगर ओरियन कम्पनी वेतन भुगतान करने में समर्थ नहीं होगी तो उसका निविदा रद्द करने के बाद नयी निविदा जारी की जायेगी और ईसीएल द्वारा जारी संख्या के अनुसार ही कर्मियों को रखा जायेगा ।
इसमें आपलोगों को भी सहयोग करना होगा की जितना संख्या ईसीएल देगी उतना ही सुरक्षा कर्मी बहाल हो और तभी सभी को पूरा दिन का वेतन मिल सकेगा ।
इस अवसर पर गोपाल घोष विजय धीवर एसके मैहर अली रथिन घोष रिंटू भट्टाचार्य नाटू दता श्याम रुईदास समेत सभी निजी कर्मी उपस्थित थे ।