डीआरएम कार्यालय आसनसोल में ऑन-डेट भुगतान
आसनसोल (30/11/2017)ऑन-डेट भुगतान कार्यक्रम गुरूवार (30.11.2017) को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल के नए सभागार में आयोजित की गई। श्री पी. के. मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने 52 सेवानिवृत्त / मृतक की विधवाओं को (इसमें 31 सामान्य सेवानिवृत्त हैं) बंदोबस्त राशि सुपुर्द किया। इस कार्यक्रम में नवंबर, 2017 के दौरान कुल रू 13,89,65,177/- धनराशि आसनसोल मंडल के सेवानिवृत्त कर्मियों में वितरित किए गए।
श्री ए. केशरवानी, वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण इस कार्यक्रम में उपस्थित थें।
Last updated: दिसम्बर 1st, 2017 by