Site icon Monday Morning News Network

पायल पीस फाउंडेसन द्वारा करोना महामारी की दूसरी लहर में गरीबों के बीच अनाज से भरा पैकेट वितरण किया गया

आसनसोल। आसनसोल करोना महामारी की दूसरी फेश को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन के घोषणा के बाद आसनसोल के बर्नपुर स्थित पायल पीस फाउंडेसन के संचालक सैयद इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में मंगलवार को बेलडांगा, हाजी नगर, नेशनल मैरिज हॉल, शीतला दंगा, ठाकुरपुकुर हीरापुर, हॉस्टल मोर, शीतला मन्दिर , विधि काकूर दंगा, रिवर साइड, पंजाबी पारा, बोरो दंगल, रहमत नगर, करीम दंगल, नरसिंह बांध एवं अन्य जगहों पर हजारों की संख्या में गरीब व असहाय लोगों के बीच चावल, दाल आलू, पियाज, आटा, बिस्किट, सोयाबीन बरी और दूध अनाज वितरण किया गया ।

पायल पीस फाउंडेशन के संचालक सैयद इम्तियाज अहमद ने रविवार को लॉकडाउन के घोषणा के बाद ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुये कहा था कि मंगलवार से हजारों गरीबों के बीच अनाज से भरा पैकेट वितरण किया जायेगा। बीते वर्ष लॉकडाउन के दौरान सात हजारों घरों में राशन प्रतिदिन पहुँचाया गया। इस बार प्रयास बारह से तेरह हजार लोगों तक राशन पहुँचाने का लक्ष्य है, इस दौरान पायल पीस फाउंडेशन घर-घर राशन किड्स पहुँचाने का निर्णय लिया।

रविवार से पश्चिम बंगाल में जारी लॉकडाउन से आम लोगों दिहाड़ी मजदुको को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है और पश्चिम बंगाल के कई ऐसे जगह है जहाँ बिना खाये पिये लोग इस लॉकडाउन की मार झेल रहे हैं जिसको देखते हुए हजारों की संख्या में गरीबों के लिये अनाज की पैकेट तैयार कर लोगों के घरों तक पहुँचाया जा रहा है, जिससे गरीब लोगों सहायता मिल सके और लॉकडाउन में अपना घर चला सके।

Last updated: मई 19th, 2021 by Rishi Gupta