Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी विधानसभा निर्दलीय प्रार्थी पवन, भाजपा से अलग होकर खोला अरिजीत के विरुद्ध मोर्चा

सालानपुर । बाराबनी विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार पवन नोनिया सह पूर्व भाजपा किसान मोर्चा सालानपुर ब्लॉक महासचिव ने मंगलवार को देन्दुआ स्थित एक निजी सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने भाजपा पार्टी को सिर्फ भाजपा के गलत उम्मीदवार चयन के कारण छोड़ दिया है। उन्होंने ने कहा कि में पिछले सात वर्षों से भाजपा से जुड़ा था,आज मेरे भाजपा से अलग होने का एकमात्र कारण भाजपा के उम्मीदवार अरिजित राय है,जो क्षेत्र में कोयला,बालू एवं लोहा माफियों के साथ जुड़ा हुआ है,और सभी गुंडा, ख़ूनी अपराधियों को पार्टी से जोड़ रहा है, मैंने इसके विरुद्ध पार्टी के उच्च नेतृत्व को भी शिकायत किया फिर भी कोई लाभ नहीं हुआ,इसलिये मैंने और मेरे सहयोगियों ने पार्टी छोड़ दी और भाजपा के उम्मीदवार अरिजीत रॉय को हराने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार बना हूँ। मेरी लड़ाई किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं है,मेरी लड़ाई केवल अरिजीत रॉय से है,में स्वयं भाजपा का किसान मोर्चा से सालानपुर ब्लॉक का महासचिव था,भाजपा के गुटबाजी ही भाजपा का अंत का कारण बनेगा,मेरा बाराबनी की जनता से अनुरोध है कि भाजपा को हराने के लिए मुझे वोट करे। सवाददाता सम्मलेन के दौरान पवन नोनिया पूर्ण रूप से भाजपा प्रार्थी अरिजीत रॉय पर ही हमलावर रहें, और कहा भाजपा पार्थी को में सम्मान करता हूँ, किन्तु दर्जनों मंडल सभापति जिस जिला मोर्चा अध्यक्ष का शीर्ष नेतृत्व के पास लिखित रूप से विरोध किया था उसे भाजपा कैसे टिकट दे दिया, अरिजीत के पास कोण सी जादुई छड़ी है । लाखों का घर और कीमती गाड़ी कहा से आया आखिर इस खजाना का क्या राज है ।

भाजपा पूर्व किसान मोर्चा सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष अभिजीत अधिकारी ने कहा लाला के लाल डायरी में अरिजित रॉय का नाम

पवन नोनिया द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित पूर्व भाजपा किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष और वर्तमान में निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव पर्यवेक्षक अभिजीत अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि भाजपा में माफिया राज है,मेने देखा कि भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा के बाद अरिजीत रॉय का नाम सामने आया और एक के बाद एक गुंडे भाजपा में शामिल हो रहे होने लगे, इसलिए हमलोगों ने भाजपा छोड़ दी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पवन नोनिया को मैदान में लाकर लड़ाई शुरू कर दी। कुछ सालों पहले अरिजित रॉय के पास कुछ नहीं था और आज उसके पास करोड़ों की संम्पत्ति के साथ मंहगे गाड़ी,लिफ्ट वाले घर कहा से,यह सब कोयला बालू एवं लोहा माफियों की कृपा से है। मुझे यकीन है कि लाला के लाल डायरी में अरिजित रॉय का नाम भी है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के आदर्शो से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुआ था, किन्तु आदर्श की बुनियाद इतनी कमजोर होगी इसकी कल्पना नहीं किया था, आज बाराबनी में भाजपा गुंडों और बदमाशों के बदौलत चुनाव जितना चाहती है। उन्होंने कहा स्वक्ष छवि वाले निर्दलीय उम्मीदार को ही बाराबनी की जनता वोट करेगी, पवन की जीत सुनिश्चित है । मौके पर प्रशांत बारिक,दिलीप पुंज अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: अप्रैल 13th, 2021 by Guljar Khan