Site icon Monday Morning News Network

पौष्टिक दिवस कार्यक्रम में बताया गया कि कम खर्च में कैसे पाये पौष्टिकता

पांडेश्वर । प्रत्येक वर्ष सितंबर महीना में 1 से 7 तारीख तक मनाये जाने वाला पौष्टिक दिवस को शनिवार को खुट्टाडीह कोलियरी के सुकबाज़ार स्थित आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपने अपने केंद्र पर सीडीपीओ जनार्दन मित्रा सुपरवाइजर दोलन सरकार के आदेश पर पौष्टिक दिवस मनाया ।

इस अवसर पर आंगनबाड़ी कर्मी और भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री सोनाली गिरि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पौष्टिक दिवस का पालन होता है जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र में आनेवाले बच्चों को पौष्टिक आहार देने के बारे में बताया जाता है और हमलोग कम खर्च वाले सामग्री खाकर भी अपने बच्चों को पुष्ट रख सकते है ।

उन्होंने बताया कि सूजी की हलवा , सोयाबीन में हमलोगों को ज्यादा प्रोटीन मिलता है इसको भी हमलोग अपना सकते है । वैसे सबसे कम दर वाली हरी सब्जी का भी हम उपयोग कर सकते है और अपने परिवार के साथ बच्चों को पृष्ठ रख सकते है ।

आंगनबाड़ी कर्मी पापिया सिंघो तुहिना चटर्जी गीता विश्वकर्मा और नईमा खातून ने कहा कि हमलोग आंगनबाड़ी केंद्र में अलग अलग दिनों के बनाये गए सूची के अनुसार बच्चों को पोष्टिक आहार देते है ।

Last updated: सितम्बर 7th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent