
कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के एक प्रतिनिधिमंडल संस्थापक सह अध्यक्ष मो.मुख्तार अहमद के नेतृत्व में धनबाद के नवपदस्थापित वरीय पुलिस अधीक्षक एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन से मुलाक़ात कर नव वर्ष की बधाई दी। इस दौरान एसएसपी एच पी जनार्दनन को समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुख्तार अहमद, सुझाव कमिटी के सदस्य सुनील सिंह, सचिव अरुण कुमार तथा सदस्य खुशबू गुप्ता द्वारा भेंट स्वरूप बुके देकर नववर्ष की बधाई दिए। वहीँ धनबाद एसएसपी ने समिति के सभी पत्रकार बन्धुओं को आश्वस्त किया कि पत्रकार निर्भीक होकर अपना कार्य करे, प्रशासन आपके साथ है। कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद ने कहा कि पत्रकारो को किसी से भी डरने की जरूरत नही है। वे निर्भीक होकर पत्रकारिता करे। पत्रकारो के हितों की रक्षा करना ही कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति का सवर्प्रथम उद्देश्य है। कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति पत्रकरों का एक परिवार हैँ। इस मौके पर कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के अशोक श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, कमलेश सिंह, गणेश तिवारी, आशिष कुमार घोष, समीम हुसैन, सुनील सिंह, अरुण कुमार, कृष्णा चौरसिया, मो वसीम, मो राजू अंसारी, कार्तिक वर्मा, राजकुमार तांती, दीपक गुप्ता, सद्दाम हुसैन, सोनू अंसारी, खुशबू गुप्ता, अश्विनी दुबे, अवतार सिंह और कोयलाँचल पत्रकार संघ के कई पत्रकार मौजूद थे।

