Site icon Monday Morning News Network

पत्रकार की बेटी पर हुये एसिड अटैक के खिलाफ चरणबद्ध बृहद आंदोलन करेगा पत्रकार एकता मंच

तेतुलमारी/धनबाद : पत्रकार सुनिल निषाद की पुत्री पर अपराधियों द्वारा मंगलवार को किये गये एसिड अटैक मामले को लेकर पत्रकार एकता मंच की एक बैठक तेतुलमारी में हुई . जिसमें आईएमए के पदाधिकारी भी सम्मिलित रहे . सर्व सहमति से घटना की निंदा करते हुऐ इसके खिलाफ आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया .

बैठक में सर्व सहमति से दो प्रस्ताव रखा गया . पहला प्रस्तव में घटना में संलिप्त आरोपियो की अबिलंम्ब गिर्फतारी करने तथा दूसरे प्रस्ताव में तेतुलमारी थानेदार पर कार्यवाही का प्रस्ताव लाया गया . जिसे सर्व सहमति से पारित किया गया .

बैठक के अंत में दोनों प्रस्ताव के लिए चरणबद्ध करने का निर्णय लिया गया . जिसके प्रथम चरण में गुरुवार को विरोध स्वरूप सभी पत्रकार काला बिल्ला लगाकर समाचार संकलन करेंगे जबकि दूसरे दिन शुक्रवार को तेतुलमारी थाना के मुख्य गेट के समीप पर धारणा देंगे . जिसका सभी ने एक स्वर में सहमति जताया .

पत्रकारों के चरणबद्ध आन्दोलन को आईएमए ने भी पूरा समर्थन किया . संघ के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहा कि जरूरत पडी तो पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए जिले के सारे डॉक्टर भी हडताल करेंगे .

बैठक में एहसान फैज, विनोद रजक, पिन्टु राऊत, राम पाण्डे, ओम प्रकाश दीपक, तापस पोलित, संजय रवानी, समर शक्ति सिंह, जितेन्द्र कुमार जितु, शिवानन्द पाण्डे, उदय निशाद, पप्पु अहमद, कुणाल चौरसिया, रत्नेश पाण्डे, रमेश सिंह, शंकर चौधरी, मधुसुदन बर्मा ,अजय कुमार तिवारी, जमील अंसारी, सतेन्द्र तिवारी, जितेन्द्र पासवान, सुनील निषाद आदि शामिल थे .

बैठक की अध्यक्षता वरिये पत्रकार बीएन ठाकुर संचालन इन्द्रजीत पासवान ने किया .

आवास के पास ही दो हमलावरों से किया था एसिड अटैक

बीते मंगलवार को एक अखबार के उपसंपादक सुनील कुमार के पी एस टी रोड तेतुलमारी स्थित आवास पर दो बदमाशों ने उनकी  14 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी पर एसिड अटेक कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल राखी कुमारी का इलाइज पी एम सी एच में इलाइज चल रहा है। युवती के बायाँ हाथ व चेहरा के दाहिने तरफ एसिड के कारण सूजन व जलन है ।  पी एम सी एच में उसका इलाज चल रहा है ।

राखी ने बताया कि हमलावर दो की संख्या में थे । उपायुक्त अमित कुमार व एस एस पी कौशल किशोर ने बताया कि किसी कीमत पर दोषी बक्शे नही जायेंगे।

Last updated: अगस्त 21st, 2019 by Pappu Ahmad