Site icon Monday Morning News Network

पत्रकार आदित्य नोनिया पर हुए हमले में संलिप्त आरोपीयों को बक्शा नहीं जाएगा,, सचिव अरुण कुमार कोयलाँचल पत्रकार संघ

जोड़ापोखर,कोयलांचल पत्रकार संघ के सदस्य आदित्य नोनिया पर होली के दिन हुए जानलेवा हमले को लेकर आज पुनः संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मो.मुख्तार अहमद के निर्देशानुसार सचिव अरुण कुमार के नेतृत्व में जोगता थाना पहुँचकर पुलिसिया कार्यवाई के बारे में जानकारी लिया । जोगता थाना द्वारा उक्त मामले में बताया गया कि कांड संख्या 09/23 के तहत कांग्रेस नेता विकाश सिंह, राहुल चौहान, नूर हुसैन तथा अन्य पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।जबकि उक्त मामले में सभी आरोपी फरार है। वहीँ थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि हर हाल में आरोपी को बख्शा नही जाएगा। थाना से जानकारी लेने के पश्चात घायल संघ के सदस्य आदित्य नोनिया के घर पहुँचकर उनका हाल चाल जाना। इस दौरान सचिव अरुण कुमार ने कहा कि आदित्य संघ के सच्चे सिपाही है। हमले में संलिप्त सभी आरोपी को बख्शा नही जाएगा। संघ आदित्य मामले को लेकर गंभीर है, अगर जरूरत पड़े तो संघ द्वारा आंदोलन भी किया जाएगा। वही सुनील सिंह ने कहा कि कोयलांचल पत्रकार संघ एक ऐसा संगठन है जो पत्रकारो को इंसाफ दिलाने तक साथ देता है। आदित्य मामले में भी जब तक आरोपी सलाखों के अंदर नही हो जाता है, तब तक संघ चुप नही रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह, सुनील सिंह, कार्यालय प्रभारी समीम हुसैन, कार्तिक वर्मा, वसीम अंसारी, चंदन पांडेय, कृष्णा नोनिया आदि मौजूद थे।

Last updated: मार्च 11th, 2023 by Arun Kumar