पत्रकार एकता मंच ने रक्त कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुझ रहे 13 वर्षीय मासूम आयुष कुमार के लिए पत्रकारों ने लोयाबाद में शनिवार को भिक्षाटन किया।
भिक्षाटन से जुटाई गयी राशि को आयुष के इलाज के खर्च के लिए दिया जायेगा।
पत्रकारों की इस पहल का आम जनो ने काफी सराहाना करते हुऐ अपना भरपूर सहयोग देने का वादा किया।
लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए यह पहली घटना है जब पत्रकारों ने किसी मासूम की जान बचाने के लिए भिक्षाटन किया है। पत्रकारिता का यह रूप देखकर गर्व की अनुभुति हो रही है।
इस कार्य में लोयाबाद के स्वैक्षिक रक्त दाता संघ एवं सामाजिक लोगों ने मदद की है।
लोयाबाद मदनाडीह,लोयाबाद मोड़, लोयाबाद थाना आदि जगहों पर भिक्षाटन किया गया।
मुख्य रूप से पत्रकार इंदरजीत पासवान,खुर्शीद अकरम,शंकर चौधरी गुलाम अरशद कुणाल चौरसिया,रतनेश पांडेय,पिंटू राउत विश्वजीत चटर्जी, सोहन विश्वकर्मा, जमीर अंसारी,पप्पू अहमद, एनुल अंसारी, उमेश चौधरी,संघ के उज्वल नायक,मनोज वर्णवाल सामाजिक लोगों में सरदार अवतार सिंह हरिकेश यादव मनोज मुखिया आदि लोगों ने चंदा करने में सहयोग किया।