Site icon Monday Morning News Network

पत्रकार स्वर्गीय विमल सिंघानिया को दी गई श्रद्धांजलि

दिवंगत पत्रकार विमल सिंघानिया को श्राद्धांजलि देते पत्रकार व समाजसेवी

रानीगंज -सुरक्षा संस्था की ओर से पत्रकार स्वर्गीय विमल सिंघानिया कि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कोयलांचल के विभिन्न पत्रकार एवं समाज सेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने स्वर्गीय सिंघानिया कि तस्वीर पर माल्यार्पण किया। वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल खेतान ने कहा कि सत्तर वर्षीय स्वर्गीय सिंघानिया पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी अहम भूमिका निभाते थे, कलम के धनी थे और लिखने पढ़ने में कभी भी समझौता नहीं करते थे. इन्होंने विलेज हिंदी साप्ताहिक पत्रिका से अपनी पत्रकारिता की शुरूआत की थी और अनेकों पत्र- पत्रिकाओं के साथ इनका संबंध था. पत्रकार विमल देव गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय सिंघानिया कई दिनों से बीमार चल रहे थे और कल जिन्दगी की जंग हार गए. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में दिवंगत सकारात्मक भूमिका निभाते थे, उनकी याद सदा हमारे दिलो में रहेगी. ग्रीन क्लब की अध्यक्ष मंजू गुप्ता ने कहा कि पत्रकार स्वर्गीय सिंघानिया ने काफी वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में समाज को अपना योगदान दिया, उन्हें हम हमेशा याद रखेंगे. इस मौके पर पत्रकार कुमार जितेंद्र ने कहा कि स्वर्गीय सिंघानिया के आदर्श पर हम लोग को चलने की जरूरत है, वह हमेशा समाज के लोगों को सकारात्मक संदेश देते थे. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पत्रकार प्रसून चटर्जी, बाबा बनर्जी, सम्राट दास, समाजसेवी अरविंद सिंघानिया, राजेश सिंह, बाल किशन केडिया, विमल लोहिया आदि ने स्वर्गीय सिंघानिया द्वारा किए गए कार्यों पर अपना- अपना विचार व्यक्त किया. धन्यवाद ज्ञापन सुरक्षा संस्था के अध्यक्ष सह पत्रकार दलजीत सिंह ने किया.

Last updated: मई 6th, 2018 by Raniganj correspondent