Site icon Monday Morning News Network

पत्नी को ट्रैन में छोड़कर भागनेवाले भगोड़े पति को पुलिस ने भेजा जेल

*पत्नी को ट्रेन में छोड़कर भाग जाने के मामले में आरोपित पति सोनू को पुलिस ने भेजा जेल*

धनबाद
*झरिया :* जयरामपुर आटा चक्की मोड़ निवासी कपूर निषाद की विवाहिता पुत्री वीणा कुमारी को झांसा देकर शादी कर उसका शारीरिक शोषण करने के बाद छोड़कर भाग जाने के मामले में आरोपित पति प्रवेश उर्फ सोनू निषाद को अलकडीहा पुलिस ने गुरुवार को कांड सं.75/21में बोकारो सिटी से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया ।बताते हैं की जुलाई 2021 में वीणा की शादी जहानाबाद निवासी सोनू निषाद के साथ मंदिर में स्वजनों ने दहेज की रीति रिवाज के साथ मंदिर में धूमधाम से शादी किया था । शादी कर सोनू अपनी पत्नी वीणा कुमारी को अपने गांव ले गया । कुछ दिन बाद वह पत्नी वीणा को लेकर अपने ससुराल आकर लगभग माह तक ससुराल में रहने के बाद वह वीणा को विदाई करा अपने साथ लेकर सोनू अपने गांव ले जाने को निकला । ट्रेन से जाने के दौरान सोनू ने ट्रेन में पत्नी वीणा को छोड़कर रास्ते में उतरकर भाग गया था । वीणा अपना पति को खोजते हुए ससुराल पहुंच गयी । पति की खोज खबर लेने के बाद जब सोनू का कोइ पता नहीं चला तब सोनू के परिजनों ने वीणा को प्रताड़ना देकर घर से भगा दिया । मामले की शिकायत वीणा और उसकी मां ने अलकडीहा ओपी पुलिस से किया । पुलिस मामला दर्ज कर सोनू की तलाश कर रही थी, तभी पुलिस को सोनू के बोकारो में शरण लेने की सूचना मिली । ओपी प्रभारी बिनोद कुमार शर्मा ने दलबल के साथ बोकारो सिटी में भाड़े में घर लेकर रह रहे सोनू को उसके घर में छापामारी कर गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है़ ।

Last updated: जून 24th, 2022 by Arun Kumar