Site icon Monday Morning News Network

डीएसपी कर्मी की रहस्यमय मौत, पत्नी और बड़ी बेटी पर हत्या का संदेह

मृतक थॉमस का फ आइल फोटो

पत्नी और बेटी मुझे मार देगी

दुर्गापुर -दुर्गापुर थाना अंतर्गत दयानंद में दुर्गापुर स्टील प्लांट के एक कर्मी की रहस्यमई मौत को लेकर इलाके में उत्तेजना का माहौल बन गया. घटना की सूचना पाकर दुर्गापुर थाना घटनास्थल पर पहुँची और मृत व्यक्ति का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल में भेज दिया. मृत व्यक्ति के पास से एक सुसाइड नोट मिली है, जिसमें लिखा हुआ है कि पत्नी और बड़ी लड़की मुझे मार कर फेंक देंगे उसके बाद पुलिस ने ही पूछताछ के लिए मृत व्यक्ति की पत्नी और बड़ी लड़की को पकड़ कर थाने ले गई है. मृत व्यक्ति का नाम जेम्स थॉमस (50) है. वह दुर्गापुर स्टील प्लांट के एसएमएस विभाग में कार्यरत था.

दीदी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मृतक की बड़ी बहन (दीदी) रचला दास ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, कि उनके भाई को पत्नी और बड़ी बेटी ने साजिश के तहत हत्या कि है. इस बात को जेम्स थॉमस की पत्नी सरली थॉमस और बड़ी बेटी अनुषा मरियम जेम्स ने खंडन किया है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को 4:00 बजे जेम्स थॉमस की पत्नी सारली थॉमस ने जानकारी दी कि जेम्स थॉमस की तबीयत बिगड़ गई है और उसे अस्पताल ले जाना है, उसके बाद जेम्स को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत बताया और प्रति बेसियो ने ही जेम्स थॉमस की मौत की घटना दीदी को दी और दीदी ने देरी न करते हुए अस्पताल पहुँची और अचानक मोबाइल पर देखा कि भाई का एक एसएमएस आया हुआ है और कागजात में कुछ लिखा हुआ है. रचला दास ने कहा कि भाई कुछ दिन से ही मानसिक अवस्था से गुजर रहा था.

पत्मी जुडी थी जली संस्था से

भाभी को लेकर भैया के पास बहुत रुपया का ऋण हो गया हैं और बताए कि भाभी दिल्ली के एक जाली संस्था के साथ जुड़ गई थी, जो संस्था ने करोड़ों रुपया का लालच देकर सोने और गहने देने के लिए और उस लालच में 2 लाख रुपए जाली संस्था लेकर फरार हो गए. इस पैसे को जुगाड़ करने के लिए भैया ने बैंक सहित विभिन्न लोगों के पास से शुद्ध पर पैसा लिया था. हमारे पास भी कुछ पैसा लिया था. इस सब घटना के लिए रचला दास ने भाभी पर जिम्मेदार ठहराया और कहा कि 23 जून को भाभी और भतीजी मिलकर भैया का पिटाई कि थी. रोजाना ही कुछ ना कुछ लेकर आपस में झगड़ते रहते थे. रविवार की रात को 12:00 बजे के करीब भाई ने मोबाइल पर वाट्सअप किया था और हाथ का लिखा हुआ कागजात भेजा था, जिसमें लिखा हुआ था कि पत्नी और बेटी मिलकर हमें मार देगी. आसनसोल दुर्गापुर के डीसी अभिषेक मोदी ने बताया कि घटना की जाँच चल रही है.

Last updated: जुलाई 10th, 2018 by Durgapur Correspondent