Site icon Monday Morning News Network

डेढ़ साल बाद भी पटरी पर नहीं लौटी पाटलिपुत्र एक्प्रेस, उसी ट्रेन के टाइम टेबल पर दो नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा

धनबाद । हटिया से पटना जानेवाली पाटलीपुत्र एक्सप्रेस डेढ़ साल बाद भी पटरी पर नहीं लौट सकी। देशभर की ज्यादातर ट्रेनों को चलाने के ग्रीन सिग्नल के बाद भी पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को चलाने को लेकर रेलवे ने रुचि नहीं दिखाई। अब त्यौहारी सीजन में उसी ट्रेन के टाइम टेबल और पाथ पर दो नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा हो गई है। दोनों ट्रेनें बोकारो, धनबाद और जसीडीह होकर चलेंगी। इनमें एक शालीमार-पटना छठ स्पेशल और दूसरी टाटा-पटना छठ स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। अलग-अलग दिनों में चलने वाली दोनों ट्रेनों के पटना जाने और वापसी का टाइम टेबल पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के मुताबिक दिया गया है। धनबाद से तड़के चलने वाली पाटलीपुत्र एक्सप्रेस की तरह ही दोनों ट्रेनें यहाँ से गुजरेंगी। पटना से वापसी भी पाटलीपुत्र एक्सप्रेस की टाइमिंग पर ही होगा।

टाटा से पटना के बीच 34 स्टेशनों पर ठहराव

छठ से पहले चलने वाली ट्रेन का ठहराव टाटा से पटना के बीच 34 स्टेशनों पर दिया गया है। चंद्रपुरा, कुमारधुबी, बराकर, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, शंकरपुर, जसीडीह समेत बिहार के सभी स्टेशन पर ठहराव होगा।

कल से शुरू होगी बुकिंग

टाटा-पटना स्पेशल ट्रेन में टिकटों की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। रेलवे की ओर से बताया गया कि दीवारी की सुबह से रेलवे के आरक्षण काउंटर और ई-टिकट दोनों साथ-साथ बुक कराए जा सकेंगे।

कब-कब चलेगी

-टाटा से पटना जानेवाली ट्रेन छह और आठ नवंबर को टाटा से खुलेगी। सात और नौ नवंबर तड़के धनबाद आएगी और दोपहर में पटना पहुँचेगी। पटना-टाटा छठ स्पेशल ट्रेन सात और आठ नवंबर पटना से चलेगी। उसी दिन देर रात धनबाद और दूसरे दिन टाटा पहुँचाएगी।

टाटा-पटना छठ स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

08111 टाटा-पटना छठ स्पेशल टाटा से रात 9:45 पर खुलेगी। रात 12:50 पर बोकारो, तड़के 3:25 पर धनबाद, सुबह 6:37 पर जसीडीह और दोपहर 1:15 पर पटना पहुँचेगी। 08112 पटना-टाटा छठ स्पेशल पटना से दोपहर 3:15 पर खुलेगी। रात 12:07 पर धनबाद, देर रात दो बजे बोकारो और तड़के पाँच बजे टाटा पहुँचेगी।

इस बीच कतरास के रेल आंदोलनकारियों ने बंद पाटलिपुत्र एक्स्प्रेस व डीसी ट्रेन को शीघ्र चलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रेलवे इन ट्रेनों के परिचालन को भूलने की कोशिश ना करे वरना आंदोलन शीघ्र होगा।

Last updated: नवम्बर 4th, 2021 by Arun Kumar