Site icon Monday Morning News Network

कुष्ठ पल्ली के छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री दी गई

बच्चो को पाठ्य सामग्री देते महकमा शासक

दुर्गापुर : दुर्गापुर नगरनिगम के वार्ड संख्या 28 स्थित नवा दिगंतर कॉलोनी शिशु शिक्षा केंद्र में शुभम कामना फाउंडेशन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के छात्र- छात्राओं को पठन- पाठन सामग्री वितरित की गई. इस मौके पर उपस्थित महकमा शासक शंख सातरा ने बच्चों को बैग, पेंसिल, किताबें तथा पेंसिल बॉक्स देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष चितरंजन दास, सचिव मोहम्मद साबिर, जीयाउद्दीन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. महकमा शासक ने संस्थाओं को ऐसे कार्यों के लिए आगे आने का आग्रह किया और कहा कि कुष्ठ कॉलोनी के परिवार के साथ खड़ा होकर तथा उन लोगों को सहयोग करने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा ताकि सामाजिक धारा से दूर रहे रहे ऐसे लोगों के बच्चों को आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी. चार नंबर बोरो चेयरमेन चंद्रशेखर बनर्जी ने कहा कि यदि यहाँ के जरूरतमंदो के लिए कोई संस्था स्वस्थ्य शिविर लगती है तो निगम उसकी भरपूर सहायता करेगा. संस्था की ओर से मोहम्मद साबिर ने कहा कि यह पहला कार्यक्रम है, जिसमें महकमा शासक ने काफी सहयोग दिया है, आगे और भी काम की जाएगी. कोकओवन थाना के प्रभारी अर्ध मंडल ने बताया कि इन सब बच्चों के लिए खेलने की सामग्री लगेगी हम लोग देंगे ताकि यहाँ स्वस्थ रहने के लिए एक अच्छा परिवेश बने.

Last updated: मार्च 23rd, 2018 by Durgapur Correspondent