Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल रेलवे अस्पताल मोबाइल पर भेज रहा है पैथोलॉजी रिपोर्ट

मंडल रेलवे अस्पताल/आसनसोल में एसएमएस आधारित पैथोलॉजी रिपोर्ट प्रणाली का शुभारंभ

आसनसोल मंडल द्वारा मंडल रेलवे अस्पताल,आसनसोल में एक नई पहल की गई है, जहाँ मंडल रेलवे अस्पताल, आसनसोल से उपचार कराने वाले कर्मचारी और उनके बच्चे/ आश्रि‍तजन 15.08.19 से एसएमएस आधारित पैथोलॉजी संबंधी रिपोर्ट प्राप्‍त करेंगे।

वि‍शेष रूप से उल्‍लेखनीय है कि‍ आसनसोल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण करने के पहले ही दि‍न से सुमि‍त सरकार, मंडल रेल प्रबंधक मंडल रेलवे अस्पताल, आसनसोल में इस नई सुवि‍धा को चालू करने को लेकर उत्‍सुक थे। कार्यभार ग्रहण करने के तत्‍काल बाद उन्‍होंने मुख्‍य चि‍कि‍त्‍सा अधीक्षक एवं अन्‍य चि‍कि‍त्‍सा अधि‍कारि‍यों के साथ इस प्रणाली के शीघ्र संस्‍थापन और क्रि‍यान्‍वयन को लेकर एक बैठक की।

मंडल रेल प्रबंधक मंडल रेलवे अस्पताल,आसनसोल के पैथोलॉजी वि‍भाग में एसएमएस आधारि‍त पैथोलॉजी रि‍पोर्ट सुपुर्दगी प्रणाली (डेलीवरी सि‍स्‍टम) वि‍कसि‍त की गई है और 15.08.2019 से प्रयोग में है।

इस सुवि‍धा का उपयोगबाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में कि‍या जाएगा और पैथोलॉजी जाँच रि‍पोर्ट मंडल रेलवे अस्‍पताल,आसनसोल के मरीजों के रजि‍स्‍टर्ड मोबाइल पर भेजी जाएगी। इससुविधा को लागू करने में लगभग रु.2.47 लाख की लागत आई है। मरीज एसएमएस अलर्ट के रूप में अपनी पैथोलॉजी रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं और अपने यूजर आइडी व पासवर्ड का प्रयोग करते हुए वे उसे प्रिंट भी कर सकते हैं।

आधुनि‍क अस्‍पतालों के समान,अबमंडल रेलवे अस्‍पताल,आसनसोल के मरीज भी ऐसे अलर्ट प्राप्‍त करेंगे,जो उनके लि‍ए काफी सहायक सि‍द्ध होगी और रि‍कॉर्ड के अनुरक्षण में भी काफी आसानी होगी।

Last updated: अगस्त 17th, 2019 by News-Desk Asansol