सुदामडीह थाना क्षेत्र के पाथरडीह लोको बाजार स्थित आयुष ज्वैलर्स में बीती रात चोरों नर छत का एडवेंस्टर तोड़कर लगभग हजारों की चांदी के आभूषण चोरी कर ली।घटना के बारे में बताया जाता है कि दुकानदार बासु ने बुधवार को रात्रि में दुकान बंद कर घर चला गया ।गुरुवार को जब दुकान साफ सफाई के लिए खोला तो देखा कि दुकान के छत का अल्वेस्टर टूटा हुआ था । जब दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि शोकेस का भी शीशा टूटा पड़ा है ।शोकेश के अंदर रखा चांदी का आभूषण व मोतियों की माला गायब है ।
घटना की सूचना दुकानदार बासु द्वारा स्थानीय सुदामडीह थाने को दे दिया गया है ।चोरी गई सामानों में चांदी के गहने एवं मोतियों के माला चोरी गई है जिसकी कीमत लगभग पैतीस हजार रुपये आंकी गई है ।इधर सूचना के बाद सुदामडीह पुलिस घटना स्थल पहुँचकर छानबीन में जुट गई है ।
Last updated: अप्रैल 5th, 2019 by