Site icon Monday Morning News Network

सीवर का प्रदूषित जल सड़क पर प्रवाहित होने से राहगीरों को भारी परेशानी

रूपनारायणपुर से चित्तरंजन को जाने वाली सड़क के किनारे पश्चिम रंगमटिया समीप मनसा मंदिर और शनि मंदिर के सामने ही सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहने से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस सड़क के किनारे सीवर लगातार बह रहा है, और सीवर का जल से दुर्गंध आ रही है, लोग लगातार इस सड़क से गुजर रहे हैं। इस क्षेत्र के फ्लैटों का दूषित पानी इसी नाली में प्रवाहित होती है, नाला किसी भी उच्च नाले से नहीं जुड़ा हैं। जिसके कारण सड़क के किनारे से ये नाली का पानी मुख्य सड़क पर पहुँच जाता है, जबकि नाली के जाम होने का मुख्य कारण प्लास्टिक उपयोग है। प्लास्टिक नालियों में फेंक देने के कारण नालिया जाम हो जाती है पर प्रदूषित जल सड़क बहता है।

मामले को लेकर रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत प्रधान रानू रॉय ने कहा “सड़क के साथ जल निकासी प्रणाली का निर्माण बहुत पहले किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इस नाले को नए सिरे से बनाने की योजना है लॉक डाउन के करना वो कार्य रुका हुआ है। बहुत जल्द यह साफ हो जाएगा ओर लॉक डाउन खुलते ही इसका निर्माण नए सिरे से किया जाएगा।

Last updated: मई 15th, 2020 by Guljar Khan