Site icon Monday Morning News Network

यात्रियों ने की जीआरपी और टीटीई द्वारा परेशान कर फाइन वसूलने की शिकायत डीआरएम

रानीगंज आसनसोल । रेलवे यात्रियों से आसनसोल जीआरपी और टीटीई के ऊपर यात्रियों ने आसनसोल के प्लेटफार्म पर टिकट रहते हुए जमकर वसूली की। विरोध करने वाले को तत्काल जेल हाजत में भेजने की धमकी दी गई । इसकी शिकायत आसनसोल के डीआरएम को भी दी गई है । सुरक्षा सामाजिक संस्था को भी दी गई। हालांकि यात्री इतने भयभीत थे कि पहले तो कुछ भी कहने से इनकार किया लेकिन उनमें से कुछ यात्रियों ने अपना नाम और टिकट नंबर समेत अपनी बात को बताएं जिसमें कई यात्री रानीगंज के थे। सूत्रों के मुताबिक गोमो पैसेंजर से आज सुबह 9.30 बजे जब आसनसोल पहुँचे ट्रेन से उतरते ही एकाएक कई सिविल ड्रेस में अपने कूटनीति स्पेशल चेकिंग के अधिकारी और जीआरपी के अधिकारी बताया सभी ने एक के बाद एक यात्रियों से वैक्सीन के डबल डोज लेने की प्रमाण पत्र मांगने लगे, कई यात्रियों ने मोबाइल से दिखाने का प्रयास किया, उसे इंकार करते हुए कागजों पर सर्टिफिकेट मांगा गया नहीं मिलने पर प्रत्येक जातियों से ₹400 जुर्माना अर्थात बदले में जेल जाना है कि बात पर धमकाने लगे रेलयात्री आर्यन कुमार ने बताया कि हम लोग पहले तो बहुत ही घबरा गए और हमारे सुनने वाले भी नहीं था ऐसी स्थिति में हमारे पास कोई विकल्प नहीं था हम लोगों ने भी चार ₹400 देकर निकल गए लेकिन हम लोगों को किसी भी प्रकार का पर्चा अभी नहीं दी गई, हम लोगों को संदेह हुआ कि यह लोग भाया दोहन अवश्य किया लेकिन जब तक हम लोग बाहर आए और कोई भी तरह का शिकायत करते इसके लिए हिम्मत नहीं जुटा पाए जब हम लोग रानीगंज पहुँचे रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अधिकारी विनोद गुप्ता से मिले तो उन्होंने बातें सुनी विनोद गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के आरोप देश हित में नहीं है क्योंकि जिस वैक्सीन को लेकर पूरा देश आज गंभीर अवस्था में है ऐसे में रेलवे जैसे संस्थान के ऊपर इस प्रकार का आरोप बहुत ही गंभीर विषय है। इस विषय को लेकर जाँच अवश्य होनी चाहिए।

Last updated: अगस्त 27th, 2021 by Raniganj correspondent