Site icon Monday Morning News Network

गोमो की रेल सड़क जर्जर होने से राहगीरों को हो रही परेशानी

रेल नगरी गोमो की सड़क काफी जर्जर हो गई है। जिससे आम जनता को भारी दिक्कत हो रही है। बताया जाता है कि यह सड़क रेलवे फुटबॉल मैदान से मार्केट होते हुए लोको बाजार पुल तक काफी जर्जर है। सड़क में काफी गड्ढा है। जो तालाब का रूप ले चुका है। जिसमें बरसात का गंदा पानी भरा रहता है। वाहनों के चलने से गंदा पानी लोगों के शरीर पर पड़ रहा है। इन गड्ढों में बाइक सवार गिर कर घायल हो जा रहे हैं।

इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों छोटे बड़े वाहन चलते हैं। लोको बाजार में तो स्थिति और भी बद्तर है। सड़क के बगल का जाम नाली का पानी सड़क के गड्ढों में जमा रहते हैं। जो लोगों के बदन पर पड़ते हैं। सड़क ऊंची होने के कारण पुराना थाना के पास सड़क का गंदा पानी आसपास रहने वालों के घरों में घुस जा रहे हैं। जिससे महामारी फैलने का खतरा बना रहता है। लोग ऐसे ही कोरोना बीमारी से भयभीत हैं।

स्थानीय लोगों ने अविलंब रेलवे के संबंधित विभाग से सड़क को बनाने एवं नाली की साफ सफाई की मांग किये हैं। इस मामले पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी से पूछने पर उन्होंने कहा कि यदि रेलवे लिखित दे तो हमलोग राज्य सरकार से सड़क को बनवा देंगे। ये सड़क रेलवे के अधीन है। समाज सेवी विनय कुमार उपाध्याय ने कहा कि रेलवे का जाम नाली का गंदा पानी बहने से सड़क की ये हाल है। रेल विभाग को चाहिए कि अविलंब जाम नाली का सफाई करे।

Last updated: सितम्बर 1st, 2020 by Nazruddin Ansari