Site icon Monday Morning News Network

झरिया में जमशेदपुर से धनबाद जा रही यात्री पलटी, दर्जनों घायल

धनबाद। झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग इंदिरा चौक के समीप जमशेदपुर से धनबाद जा रही शिव पार्वती बस संख्या 05सीजेड5834 अनियंत्रित होने के बाद खड़ी एक जीप संख्या बीआरआर 9278 और एक ऑटो संख्या jh 10 Ay 6370 को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गई।

ऑटो पाथरडीह से धनबाद जा रही थी। बताया जा रहा है कि चालक खलासी नशे की हालत में थे जो घटना के बाद भाग गए।

स्थानीय लोग आवाज सुनते ही काफी संख्या में जुट गए। बस में सवार यात्रियों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से शीशा तोड़कर घायलावस्था में निकाला गया। घायल में एक बच्चा भी शामिल है।

सभी घायलों को झरिया के एक नर्सिंग होम ले जाया गया। जहाँ से सभी को एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया।

इस घटना में ऑटो चालक को भी गम्भीर चोट आई है। घायल टेंपो चालक को किसी तरह से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया। बस से टकराने के बाद ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ। झरिया पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

Last updated: अप्रैल 7th, 2022 by Arun Kumar