Site icon Monday Morning News Network

चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में गिरकर बुरी तरह घायल, अस्पताल में मौत

गोमो : शुक्रवार की रात्रि करीब 11: 30 बजे संजय कुमार शुक्ला नामक व्यक्ति का गोमो स्टेशन पर हावड़ा आंनद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में गिरकर बुरी तरह घायल हो गए । जहाँ इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई ।

गलत ट्रेन पर सवार हो गए और उतरने के क्रम में हुई दुर्घटना : गोमो जीआरपी

गोमो जीआरपी थाना प्रभारी शमशेर अली

घटना के संबंध में गोमो जीआरपी रेल थाना प्रभारी शमशेर अली ने बताया कि मृतक व्यक्ति माडा कॉलोनी हीरापुर धनबाद का निवासी है । जिन्हें धनबाद स्टेशन से गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जाना था । भूलवश वे हावड़ा आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो देहली जाती है उसपर सवार हो गए, चलती ट्रेन में उन्हें पता चला कि वो दूसरी गाड़ी पर चढ़ गए हैं । उन्होंने सोंचा होगा कि गोमो स्टेशन पर उतर जाएँगे जबकि उस ट्रेन का गोमो में ठहराव नहीं है। गाड़ी गोमो स्टेशन पर थोड़ा स्लो देख कर वह उतरने लगे और गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए । इलाज के लिए गोमो रेल जीआरपी द्वारा गोमो रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया है।

Last updated: जून 29th, 2019 by Nazruddin Ansari