Site icon Monday Morning News Network

प्रदूषण फैलाने वाले तीन कारखाने पर जिला शासक का चला डंडा, वैध कागजात दिखाने तक बंद रखने का आदेश

पश्चिम बर्द्धमान जिला शासक शशांक कुमार सेठी समेत अन्य विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा शनिवार की देर संध्या सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत बासुदेवपुर जेमारी पंचायत स्थित तीन पत्थर फैक्ट्रियों पर दबिश दी गई। लाव लश्कर के साथ पहुँचे जिलाधिकारी टीम को देखते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गई।

विगत कई माह से स्थानीय जेमारी ग्रामीणों द्वारा प्रदूषण को लेकर तीनों फैक्ट्रियों के विरुद्ध शिकायत की गई थी। जिसमें आयुष मिनरल्स, शकुंतला तथा जॉय सिटी मिनरल का नाम शामिल था, इधर फैक्ट्री पहुँचने पर जिला शासक ने फैक्ट्री प्रबंधन से कागजात प्रस्तुत करने को कहा जिसमें लगभग सभी फैक्ट्री संचालक असमर्थ रहे।

बताया जाता है कि बिल्डिंग निर्माण अनुमति, अग्निशमन विभाग अनुमति एवं प्रदूषण संबंधित दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहे । फैक्ट्री संचालक स्टॉक पत्थर का भी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए । पूरे प्रकरण में जिला शासक फैक्ट्री प्रबंधन पर नियम का उल्लंघन करने को लेकर जमकर बरसे और उपस्थित अधिकारियों को उनके विभाग के अनुसार कार्यवाही करने का आदेश दिया ।

कारखाने में मानकों की जांच करते हुये डीएम शशांक सेट्ठी

उन्होंने कहा कि 10 दिन के भीतर फैक्ट्री संचालकों को वैध कागजात उपलब्ध कराने होंगे अन्यथा सभी फैक्ट्रियों का लाइसेन्स रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि तब तक प्लांटो को बंद रखने का आदेश दिया गया। इधर जिला शासक द्वारा प्रदूषण से प्रभावित एवं शिकायतकर्ता को भी बुलाया गया और मामले की एक-एक जानकारी प्राप्त किया। जिसके बाद जिला शासक ने ग्रामीणों का फोन नंबर भी लिया और कहा कि वह समय-समय पर ग्रामीणों से वास्तविकता की जानकारी लेते रहेंगे।

इधर ग्रामीणों ने शिकायत किया कि प्रदूषण से गाँव की खेत उपजाऊ नहीं रहा। इस पर जिला शासक ने कहा कि जिला से टीम भेजकर मिट्टी का नमूना लिया जाएगा एवं लेब्रोटरी टेस्ट कर प्रदूषण की मात्रा टेस्ट किया जाएगा। मौके पर अतिरिक्त जिला शासक अरिंदम रॉय, अतिरिक्त जिला शासक(भूमि सुधार) खुर्शीद अली कादरी, बीडीओ सालानपुर तपन सरकार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 1st, 2019 by Guljar Khan