आसनसोल। पश्चिम बर्धमान के आसनसोल में, पिछले कुछ दिनों से टोटो (ई-रिक्शा) चालकों के मन में रजिस्ट्रेशन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच, आरटीओ (RTO) विभाग ने लगभग 150 टोटो जब्त कर लिए हैं।
इसी कार्रवाई के विरोध में, आज आसनसोल के रबींद्र भवन के सामने आईएनटीटीयूसी (INTTUC) नेता राजू आहलूवालिया के नेतृत्व में टोटो चालकों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया।
टोटो चालकों की मुख्य शिकायतें:
उन्हें अपने टोटो के रजिस्ट्रेशन के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है।
इसके बावजूद, रजिस्ट्रेशन के लिए अभी तक कोई काउंटर नहीं खोला गया है।
समय सीमा समाप्त होने से पहले ही उनके टोटो जब्त किए जा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है।
नेता राजू आहलूवालिया का बयान:
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजू आहलूवालिया ने कहा कि वे आज जिलाधिकारी (District Magistrate) से मुलाकात करेंगे और इस समस्या का समाधान निकालने की मांग करेंगे।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर इस समस्या का हल नहीं निकाला गया, तो दो दिन बाद टोटो चालक और भी बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

