Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बर्धमान, आसनसोल: RTO की कार्रवाई के खिलाफ़ टोटो चालकों का विरोध प्रदर्शन

आसनसोल। ​पश्चिम बर्धमान के आसनसोल में, पिछले कुछ दिनों से टोटो (ई-रिक्शा) चालकों के मन में रजिस्ट्रेशन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच, आरटीओ (RTO) विभाग ने लगभग 150 टोटो जब्त कर लिए हैं।

​इसी कार्रवाई के विरोध में, आज आसनसोल के रबींद्र भवन के सामने आईएनटीटीयूसी (INTTUC) नेता राजू आहलूवालिया के नेतृत्व में टोटो चालकों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया।

​टोटो चालकों की मुख्य शिकायतें:

​उन्हें अपने टोटो के रजिस्ट्रेशन के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है।

​इसके बावजूद, रजिस्ट्रेशन के लिए अभी तक कोई काउंटर नहीं खोला गया है।

​समय सीमा समाप्त होने से पहले ही उनके टोटो जब्त किए जा रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है।

​नेता राजू आहलूवालिया का बयान:

​विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे राजू आहलूवालिया ने कहा कि वे आज जिलाधिकारी (District Magistrate) से मुलाकात करेंगे और इस समस्या का समाधान निकालने की मांग करेंगे।

​उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर इस समस्या का हल नहीं निकाला गया, तो दो दिन बाद टोटो चालक और भी बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

 

Last updated: नवम्बर 13th, 2025 by Guljar Khan