Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी महिला समिति ने आयोजित की पर्यावरण जागरूकता पर कार्यशाला

कार्यशाला में उपस्थित मारवाड़ी महिला समिति की सदस्या

आसनसोल -आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन गुरुवार की संध्या सेनरेले रोड स्थित आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में सम्पन्न हुआ, जहाँ कोलकाता से आयी श्रीमती पूर्णिमा लोहिया ने लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक किया. कार्यशाला की शुरूआत सुश्री लोहिया को मोमेंटो व फूलो का गुलदस्ता देकर उनके स्वागत के साथ किया गया. कार्यक्रम का संचालन अनीता अग्रवाल ने किया. इसमें आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति सदस्यों के अलावा शहर की अन्य महिलाओं ने भी भागीदारी ली.कार्यशाला में महिला सदस्यों को संबोधित करते हुए श्रीमती पूर्णिमा लोहिया ने पर्यावरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व में पर्यावरण पर बराबर चर्चा कि जा रही है, आज अपने स्वार्थ व लालच के लिए लोग पेड़ों को काट रहे है और पेड़ कम होने के कारण ही पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. प्लास्टिक के उपयोग को रोकने पर जोर दिया. आज लोगों में तरह-तरह की बीमारी हो रही है, इसका कारण पर्यावरण प्रदूषण ही है. कहीं ना कहीं हम भी इसके जिम्मेवार हैं. महिला समिति की अध्यक्षा मधु दुमरेवाल ने बताया कि सुश्री लोहिया ने महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण की कई जानकारीयाँ दी और उसे संरक्षित कर्ण ए के उपाय भी बताये. उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में कहा गया कि प्लास्टिक उत्पाद से बचें, कूड़ेदान का प्रयोग करें, कपड़े का बैग इस्तेमाल में लाये, बिजली बचाओ, पर्यावरण अनुकूल सजावट का प्रयोग करें इत्यदि. इसके साथ ही कई तरह के कार्यक्रम व खेल द्वारा एक उत्साहपूर्ण माहौल में कार्यशाला आयोजित हुई. आसनसोल आर्ट ऑफ लिविंग के श्री प्रेम गोयल, अभिषेक खेमका का भी कार्यशाला में पूरा सहयोग रहा. कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा मधु दुमरेवाल समेत नमिता केडिया, रचना मखरिया, मीना केडिया, प्रिया अग्रवाल, रेशमी मास्करा, कांता खेमका आदि उपस्थित थी.

Last updated: मई 24th, 2018 by News Desk