Site icon Monday Morning News Network

डीवीसी प्रबंधन के दबाव में पर्यटको को मुफ्त गार्वेज बैग देने का निर्णय

मैथन डैम के पिकनिक स्थल पर निरंतर कचरें का अंबार तथा थर्माकोल और प्लास्टिक प्रयोग से आक्रोशित डीवीसी प्रबंधन की दबाव आखिरकार रंग लाई है। सालानपुर बीडीओ तथा सालानपुर पंचायत समिति की अगुवाई में डैम में आनेवाली सभी वाहनों को मुफ्त गार्वेज बैग देने का निर्णय लिया गया है।

शनिवार इस योजना पर पहल करते हुए कल्याणेश्वरी तृणमूल नेता बूढ़ा खान ने शुरूआत की। उन्होंने कहा कि डैम में पानी का जलस्तर कम रहने के कारण इस वर्ष पिकनिक स्पॉट बहुत बड़ा हो चुका है। ऐसे में कचरें पर नियंत्रण के लिए सभी यात्रियों को गार्वेज बेग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 60 किलोग्राम साइज का एक गार्वेज बैग मीडियम वाहन को जबकि बस को दो गार्वेज बैग दिया जा रहा है।

डैम पिकनिक स्पॉट में तैनात सभी वोलेंटियर इस कार्य में सैलानियों की सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट द्वारा किया गया कचरा और जूठा पत्तल गार्वेज बैग डाल कर रख दिया जाएगा। संध्या के समय सफाई कर्मी सभी बैग को एकत्रीत कर नस्ट कर देंगें। इस पहल से पिकनिक क्षेत्र की प्रदूषण को बिल्कुल समाप्त हो जाएगी। बताते चलें कि विगत शुक्रवार को डिवीसी परियोजना प्रमुख समेत डिवीसी के अन्य वरीय अधिकारियों ने मैथन डैम के विभिन्न पिकनिक क्षेत्रों का दौरा किया था।

जहाँ अधिकारियों के क्षेत्र में कचरें का अंबार देखते हुए नाराजगी जाहिर किया था। साथ ही मामलें को लेकर सालानपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को शिकायत किया था। इधर शनिवार को सालानपुर बीडीओ तपन सरकार ने भी पूरे क्षेत्र का दौरा कर संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, साथ ही सफाई को प्रथम प्राथमिकता देने की बात कही है। जिसके बात पूरे क्षेत्र में युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर विजय सिंह, राजा खान, रूपेश ठाकुर, मंटू रॉय, आशीष सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 5th, 2019 by Guljar Khan