Site icon Monday Morning News Network

बीडीओ कार्यकालय कक्ष में सर्वदलीय बैठक का आयोजन

मधुपुर: देवीपुर / प्रखंड कार्यकालय कक्ष में बीडीओ कौशल कुमार ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया ।जिसमें भाजपा नेता राजेन्द्र झा उन्मुक्त ,आमोद सिंह , जेभीएम नेता नाखेश्वर सिंह , किशोर यादव , जेएमएम नेता तेजनारायण वमाॅ , राछद नेता रेवतीरमण यादव , कॉंग्रेस नेता मौजीब खान , शिक्षक ओबेदुॅर रहमान , रमेश किस्कू , अविनाश महतो , विश्वजीत बर्नवाल, नरेश यादव आदि उपस्थित थे ।

बीडीओ कुमार ने कहा कि मधुपुर विधान सभा में 63 और देवघर विधान सभा में 39 बूथ कुल 102 बूथ है ।जबकि बारवा बूथ संख्या एक में 1251 मतदाता है । जिसके कारण उसी बूथ में एक सहायक बूथ बनाया गया है। सभी दलों को आचार सहिंता के नियम को समझाते हुए कहा कि पार्टी के उम्मीदवार कुल 70 लाख से अधिक खचॅ नहीं कर सकते ।स्टार प्रचारक स्वयं के खर्च पर यदि चुनाव प्रचार करते हैं तो खर्च में धनराशि शामिल नहीं करेगा यदि उम्मीदवार साथ में रहेंगे तो आधी राशि का खर्च उम्मीदवार के खाते में डाला जायेगा ।यदि उम्मीदवार चाय में खर्च करता है तो उनके खाते में जोड़ा जायेगी ।धन राशि या अन्य उपहार से मतदाता को प्रभावित किया जाता है तो यह आचार संहिता का उल्लंघन समझा जायेगा ।तथा ऐसे में मुकदमा तक दर्ज किया जा सकता है।अधिसूचना जारी होते ही सभी दलों को चुनाव आचार संहिता का पालन करना होगा ।

Last updated: मार्च 1st, 2019 by Ram Jha