Site icon Monday Morning News Network

गंगा उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

साहिबगंज। गंगा उत्सव के तहत मंगलवार को हुए कार्यक्रमों में बिजली घाट साहिबगंज में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्र -छात्राओं ने आमजनों को चित्र तथा रंगोली के माध्यम से संदेश देते हुए गंगा तट की साफ-सफाई एवं नदियों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक करने का संदेश दिया।

रंगोली प्रतियोगिता में –

•प्रथम स्थान: सोनाली कुमारी साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज,
•दूसरा स्थान: स्वाति साहिबगंज रांची कॉलेज छात्रा,
•तीसरा स्थान: मनीष ।

सांत्वना पुरस्कार स्नेही बमबम कुमार पंडित, कल्पना कुमारी नगर पालिका कन्या विद्यालय।

कार्यक्रम के निर्णायक मंडली में मशहूर चित्रकार श्याम विश्वकर्मा, साहिबगंज महाविद्यालय के भूगर्भ शास्त्र बेत्ता डॉ० रंजीत कुमार सिंह, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर रश्मि कुमारी, एसबीएम कर्मी आदि मौजूद रहे।

Last updated: नवम्बर 3rd, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj