Site icon Monday Morning News Network

बिना शेड के रेलवे पार्किंग से खराब हो रही है गाडियाँ

parking-stand-madhupur-railway-station

मधुपुर रेलवे स्टेशन के बाहर बिना शेड के पार्किंग में पड़ी हुई मोटरसाइकिल

मधुपुर -स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर स्थित रेलवे मोटरसाइकिल स्टैंड में शेड के ना रहने के कारण यहाँ मोटरसाइकिल रखने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।विदित हो कि मोटरसाइकिल स्टैंड खुला परिसर होने के कारण रात दिन मोटरसाइकिल खुले आसमान के नीचे रहती हैं और मौसम की मार झेलती है।

जाड़े के दिन में तो कोई बात नहीं ना तो सूरज में वैसी प्रखरता होती है और ना ही लगातार बारिश ही होती है । लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत गर्मी और बरसात के मौसम में होती है। सूर्य की तीखी धूप के कारण गाड़ियाँ गर्म हो जाती है । नई नवेली गाड़ियाँ बदरंग हो जाती हैं। गाड़ियों में पेट्रोल भी उड़ जाता है ।

जबकि बरसात में लगातार भीगने से गाड़ियों में जंग भी लग जाती है। इस प्रकार रेलवे की अनदेखी के कारण लोगों को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्योंकि एक तो उन्हें गाड़ी रखने के लिए रेलवे का भुगतान देना होता है ।

दूसरी ओर रेलवे द्वारा शेड की व्यवस्था ना होने के कारण गाड़ियाँ खुले में खड़ी रहती हैं । जिससे खासतौर पर गर्मी और बरसात में गाड़ियों के बदरंग होने ,पेट्रोल उड़ने ,जंग लग जाने की समस्या भी होती है । ऐसे में धर्म प्रकाश ,दिनेश मंडल, गोविंद तिवारी ,सुखदेव वर्मन, धनंजय प्रसाद आदि दर्जनों लोगों ने रेलवे प्रशासन से रेलवे मोटरसाइकिल स्टैंड लगाने की मांग की है।

Last updated: मार्च 31st, 2019 by Ram Jha