Site icon Monday Morning News Network

परिवार पार्टी करने में वयस्त और चोर चोरी करने में मस्त गौशाला ओ पी का है मामला

* पार्टी में गया था पूरा परिवार,और इधर चोरों ने उड़ा दिए नगद समेत लाखों के जेवर
मामले में हैँ परिवार को एक युवक पर शक, पुलिस अनुसन्धान में जुटी
धनबाद : गोशाला ओपी क्षेत्र के अंतर्गत कांड्रा बस्ती में रिसेप्शन पार्टी के दौरान बुधवार 13 जुलाई को देर रात चोरों ने घर में घुसकर नगदी समेत लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिये. पता चलने पर भुक्तभोगी परिवार ने गोशाला पुलिस को सूचना दी है. गोशाला पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.कांड्रा निवासी भुक्तभोगी शक्तिपद महतो ने बताया कि विगत 10 जुलाई को उनके छोटे बेटे विकास महतो की शादी के बाद 13 जुलाई को घर से कुछ दूरी पर रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. घर में ताला बंद कर सपरिवार रात 10 बजे वहीं चले गए थे. वहां से करीब 1 बजे लौटने पर देखा की घर के दोनों दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर सामान बिखरे पड़े थे. आलमारी के लॉकर भी टूटे हुए थे और उसमें रखे नगद समेत 6 से 7 लाख के कीमती आभूषण की चोरी हो चुकी थी. उसके बाद गोशाला पुलिस को सूचना दी गई.इस सम्बन्ध में परिवार के द्वारा एक युवक पर शक जाहिर करते हुए बताया कि चोरी से पहले करीब 7 से 8 बजे के बीच वह युवक उनके घर आया. पत्नी चंपा देवी से एक थैला मांग कर पुत्र वधू के पास ले गया और उसे कहा कि जो भी उपहार मिले हैं, इस थैले में दे दीजिए. आपकी सास ने मांगा है. पुत्रवधू को शक हुआ तो उसने थैला रख लिया, मगर उपहार नहीं दिए. गोशाला ओपी प्रभारी विकास कुमार महतो ने कहा कि लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी वहीँ पुलिस भी अपने अनुसन्धान में जुट गई हैँ

Last updated: जुलाई 14th, 2022 by Arun Kumar