Site icon Monday Morning News Network

सीआईएसएफ ग्रुप “डी” परीक्षा में पकड़े गए पांच मुन्ना भाई

सीआईएसएफ की ग्रुप डी परीक्षा में पकड़े गए परीक्षार्थी

फ़िल्मी स्टाइल में कर रहे थे परीक्षा में चोरी

दुर्गापुर -मुन्ना भाई एमबीबीएस हिंदी फिल्म की स्टाइल में संजय दत्त परीक्षा के दौरान हेडफोन लगाकर परीक्षा दे रहे थे और बाहर से किसी से प्रश्न का उत्तर पूछ कर लिख रहे थे. ठीक उसी तरह कल सुबह को सेंट्रल इंडस्ट्रियल फोर्स (सीआईएसएफ) में कुक पद के लिएपरीक्षा देने के दौरान पाँच परीक्षार्थी पकड़े गए. उन लोगों को आज सुबह अदालत में ले जाया गया. जहाँ सुनवाई के दौरान उन लोगों को जमानत मिल गई.

अत्याधुनिक जीपीआरएस हेडफोन बरामद

जानकारी के मुताबिक कल सुबह को दुर्गापुर थाना इलाके के इस्पात नगरी जेएम सेनगुप्ता रोड दुर्गापुर इस्पात विद्यालय में सीआईएसएफ की ओर से डी ग्रुप कुक की परीक्षा चल रही थी. अभियोग है कि परीक्षा के दौरान 5 परीक्षार्थी अपने शरीर के अंदर से सूक्ष्मतर की सहायता से लगाए गए अत्याधुनिक जीपीआरएस हेडफोन से बाहर किसी से प्रश्न का उत्तर पूछ कर लिख रहे थे. सिनेमा में एमबीबीएस मुन्ना भाई इस काम में सफल हुए थे. मगर 5 छात्र परीक्षा केंद्र में नजरदारी कड़ी होने से सीआईएसएफ के अधिकारियों को संदेह हुआ और 5 छात्रों को पकड़ लिया गया. इन लोगों के पास से एक मोबाइल फोन के साथ लिंक किया हुआ अत्याधुनिक जीपीआरएस हेडफोन पाई गई. इन पांचों को दुर्गापुर थाना के हाथ में सौंप दिया गया.

सभी मुर्शिदाबाद और नदिया जिले के है

इन लोगों का परिचय मुर्शिदाबाद जिला के रघुनाथपुर निवासी रामलाल घोष (31), दक्षिण दिनाजपुर के बासुदेव पुर निवासी गंगा बर्मन(23), बाकी तीन जन नदिया जिला के रहने वाले हैं. जिसमें मेघनाथ विश्वास (24), सुमन जसवारा (21), ओम मिठुन विश्वास है (24) शामिल है. इन पांचों को आज सुबह अदालत में ले जाया गया जहाँ न्यायाधीश ने सुनवाई करते हुए उन लोगों को जमानत दे दी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन पांचों के पास से शर्ट के अंदर गंजी थी और गंजी के अंदर शुष्म तार और अत्याधुनिक जीपीआरएस पाई गई और एक हेडफोन जिससे यह लोग बाहरी लोगों से संपर्क कर प्रश्न का उत्तर लिख रहे थे.

Last updated: जुलाई 30th, 2018 by Durgapur Correspondent