Site icon Monday Morning News Network

माध्यमिक परीक्षा में 13,699 छात्र-छात्राएं होंगे शामिल

फाइल फोटो

दुर्गापुर महकमा से इस बार माध्यमिक परीक्षा में 13,699 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। शांतिपूर्वक परीक्षा कराने को लेकर महकमा प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय के सभागार में बैठक हुई। जिसमें डिप्टी मजिस्ट्रेट अभिजीत सामंतो के अलावा परीक्षा के जिला संयोजक दिब्येंदु साहा, दुर्गापुर महकमा के संयोजक डॉ. कलिमुल हक आदि शामिल हुए

। एग्जिट मजिस्ट्रेट अभिजीत सामंतो ने बताया कि इस बार परीक्षा के प्रश्न पत्र का बंडल भी परीक्षा केंद्र के हर कमरे में खुलेगा। दुर्गापुर महकमा में इस बार भी छात्राएं अधिक है। इस बार 12 फरवरी से शुरू होने वाली माध्यमिक परीक्षा में 6347 छात्र एवं 7352 छात्राएं परीक्षा देंगी। जिसके लिए 13 मुख्य केंद्र एवं 28 उप मुख्य केंद्र बनाया गया है। पिछले वर्ष माध्यमिक की परीक्षा में 13448 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था,

जिसकी तुलना में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या भी बढ़ी है। महकमा संयोजक डॉ. कलिमुल हक ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा को देखते हुए 9 फरवरी से माइक बजाने की पाबंदी लग जाएगी। ऐसे में परीक्षा को देखते हुए सरस्वती पूजा में भी माइक बजने पर पाबंदी रहेगी। सभी केंद्र के इंचार्ज सरकारी कर्मी को बनाया जाएगा।

Last updated: फ़रवरी 4th, 2019 by Durgapur Correspondent