Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन में स्कूल फीस भरने के दबाव के कारण भड़के अभिभावक , भारी विरोध प्रदर्शन

चित्तरंजन सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल पर फूटा पेरेंट्स का गुस्सा

चित्तरंजन । कोरोना जैसे महामारी के दौर में  जब बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं फिर भी कुछ प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर फीस भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। शुक्रवार चित्तरंजन के एक निजी विद्यालय “चित्तरंजन संत जोसेफ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल” मुख्य द्वार पर अभिभावकों ने इसी दबाव के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

अभिभावकों ने कहा कि बिल्डिंग बच्चे यूज़ नहीं कर रहे हैं फिर भी फीस ली जा रही है, स्कूल में बच्चे बिजली भी यूज नहीं कर रहे हैं उसकी फीस ली जा रही है। बच्चे खेल नहीं रहे हैं उसकी फीस ली जा रही है। ऑनलाइन क्लासेज में भी पढ़ाई नहीं के बराबर हो रही है फिर भी ट्यूशन फीस लिए जा रहे हैं। एक्स्ट्रा करिकूलम एक्टिविटीज नहीं है फिर भी फीस ली जा रही है। कोरोना संकट की घड़ी में भी अभिभावकों को राहत देने के बजाय लोगों को और तकलीफ दी जा रही है। हम यहाँ बच्चों का भविष्य बनाने भेजते हैं लेकिन ऐसे माहौल में बच्चों का भविष्य बनाते-बनाते अभिभावक परेशान हो रहे है।

अभिभावकों ने बताया कि ज़ीरो परसेंट लीज़ पर चिरेका की जमीन स्कूल प्रबंधन को मिली हुई है फिर भी इस विद्यालय में एक भी बीएड टीचर्स नहीं है जो सरकारी दिशा निर्देश का सीधा उल्लंघन है । मामले को लेकर अभिवावकों ने बताया कि 7 दिनों के बाद प्रबंधन ने अभिभावकों को बैठक के लिए बुलाया है।

इस संबंध में प्रिंसिपल की प्रतिक्रिया नहीं मिली है, प्रेस के कर्मियों को मिलने से मना किया गया। चिरेका सीनियर पीआरओ मंतार सिंह ने बताया कि कॉन्वेंट स्कूल चिरेका के कंट्रोल में नहीं है। मामले का पता लगाया जा रहा है।

Last updated: जून 26th, 2020 by Guljar Khan