Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के रेलवे पार्सल में पुनः माल बुकिंग की सुविधा शुरू के आश्वासन से व्यापारियों में खुशी

रानीगंज चनाचूर एसोसिएशन की ओर से बाजोरिया भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि रानीगंज के रेलवे पार्सल में पुणे माल बुकिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है ।

पिछले 3 महीनों से लगभग रानीगंज पार्सल कार्यालय में बुकिंग का काम ठप कर दिया गया था । आज डीआरएम ने हम लोगों को आश्वासन दिया और काम शुरू करने की अनुमति दी गई ।

इससे हम लोग बहुत ही बेहद खुश हैं हम लोगों का मांग था कि तकनीकी कारणों से रानीगंज में बुकिंग का काम जो बंद था वह शुरू की जाए इसके लिए हम लोगों ने आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम को होने वाली कठिनाइयों का सूचना दिया था।

उन्होंने हम लोगों को अपने कार्यालय में बुलाकर हमारी समस्या को समझे और तत्काल क्रियान्वित का आदेश दिया कि पहले की तरह रानीगंज अंचल के व्यवसायियों को यह सुविधा मिलनी चाहिए ।

उन्होंने अपने कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ 2 घंटे के विचार विमर्श के पश्चात पूरी समस्या को ही मिटा दिए और तकनीकी तौर पर वह तमाम असुविधाओं को दूर कर दिया ।

इस मौके पर प्रवक्ता गौरीशंकर बाजोरिया ने बताया कि रानीगंज रेलवे स्टेशन पर सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को एवं वनांचल एक्सप्रेस, हावड़ा-मौकामा एक्सप्रेस का ठराव 2 मिनट का कर दिया गया था जिसकी वजह से नियम के बाद यहाँ लोडिंग-अनलोडिंग बंद था ।

इन समस्या को लेकर हम लोग दर-दर भटक रहे थे लेकिन हम लोगों की फरियाद डीआरएम सुमित सरकार ने सुनी और विभागीय बैठक कर इन तमाम सुविधाओं को पुनः प्रदान कर दी।

इससे लाखों रुपए का जहाँ रानीगंज रेलवे पार्सल विभाग को नुकसान था उससे कहीं अधिक इस अंचल के लघु उद्योग जैसे यहाँ निर्मित होने वाली चनाचूर , झाड़ू गनी बैग, मसाला आदि का यहाँ से अन्य शहरों में भेजने में कठिनाई थी और यह उद्योग धंधा काफी परेशानी में थे । दूसरी ओर पार्सल विभाग के 8 कर्मचारी बैठ-बैठ कर समय गुजार रहे थे । इस बैठक में अनिल जैन भी उपस्थित है।

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2019 by Raniganj correspondent