Site icon Monday Morning News Network

प0 बंगाल की सीमा पर एक पुलिस कर्मी की चौकसी से पान मसाला कंपनी के मालिक अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे

पारस पान मसाला के मालिक मनोज खंडेलवाल को हथियार की नोक पर किया था अपहरण, देन्दुआ मोड़ से सालानपुर थाना के एएसआई मानिक चन्द्र मंडल पाँच अपराधियों को हथियार समेत दबोचा, एएसआई को पुलिस कमिश्नर ने दिया पाँच हजार रुपए का रिवार्ड, दो कट्टा एक नाईन पिस्टल समेत 9 कारतूस बरामद, सभी अपराधी बिहार जमुई निवासी

कोलकाता पुलिस के नाक के नीचे से अपहरणकर्ताओं ने बुधवार की रात्रि कोलकाता शहर के एक नामचीन उद्योगपति मनोज खंडेलवाल को रिवाल्वर की नोंक पर अपहरण कर लिया साथ ही लगभग 240 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अपराधियों ने हर मोड़ पर पुलिस की आँख में धूल झोंक दी, किन्तु गुरुवार की तड़के सुबह प0 बंगाल की सीमावर्ती सालानपुर थाना क्षेत्र स्थित देन्दुआ मोड़ पर तैनात एएसआई मानिक चन्द्र मंडल ने अपहरणकर्ताओं की मंसूबों पर पानी फेर दिया और पाँच अपराधियों को हिरासत में लेते हुए उद्योगपति मनोज खंडेलवाल को मुक्त करा लिया ।

पुलिस अधिकारी को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर की ओर से पाँच हजार का ईनाम

पत्रकारों को संबोधित करते हुये एडीसीपी अनिमेष मित्रा , सालानपुर थाना के एएसआई मानिक चन्द्र मंडल (बाएँ ), उनके साथ के कॉन्स्टेबल (दायें )

हथियारों से लैस अपराधियों से लोहा लेते एएसआई मानिक चन्द्र मंडल, कांस्टेबल पार्थो मंडल तथा पार्थो दास को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने उनके बहादुरी के लिए 5 हजार रुपये रिवार्ड देने का एलान किया है ।

कार्यालय के पास घात लगाए अपराधियों ने किया था अपहरण

घटना पर विस्तृत जानकारी देते हुए एडीसीपी अनामित्रा दास ने बताया की चार अपराधी करण कुमार, विवेक कुमार,गोलू कुमार तथा शिवम् कुमार उर्फ़ छोटू बिहार के लक्खीसराय जमुई निवासी हैं। चालक सुनील महतो कोलकाता का रहने वाला है । बुधवार को लगभग 10:30 बजे पारस पान मसाला कंपनी के मालिक मनोज खंडेलवाल अपने कोलकाता गिरीश पार्क स्थित कार्यालय बंद कर घर निकल रहे थे, इसी क्रम में घात लगाये अपराधियों ने उन्हें हथियार की नोंक पर उठा लिया था। घटना के बाद ही कोलकाता लेक टाउन थाना में मामला दर्ज कर लिया था और अपहृत मनोज खंडेलवाल की खोजबीन की जा रही थी । सालानपुर पुलिस ने अपराधियों को हथियार समेत दबोच लिया है । साथ ही एक मारुती अर्टिगा संख्या डब्लू बी 08 9272 को भी जब्त कर लिया है ।

बेहोशी का इंजेक्शन देकर ला रहे थे

इधर मामले को लेकर भुक्तभोगी मनोज खंडेलवाल ने बताया कि अपराधियों ने उन्हें उसी की कार में जबरन बिठा लिया बाद में एक संकरी गली में अपहरणकर्ताओं ने गाड़ी बदल लिया। उन्होंने बताया की अपराधियों ने उन्हें पूरी तरह टेप से मुह, हाथ, तथा गर्दन को लपेट दिया था साथ ही दो इंजेक्शन भी लगाया था जिससे वे बेसुध हो गए थे । उन्होंने कहा कि पूरे रास्ते अपराधी उन्हें पिटते रहे ।

रास्ता भटकने के कारण जाल में फंस गए अपराधी

मासूम से दिखने वाले इन्हीं आरोपियों ने किया था इतना बड़ा अपहरण

कोलकाता से बिहार ले जाने के उद्देश्य से अपराधी पूरी रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर वाहन भगाते रहे, और चौरंगी मोड़ से मुड़ने के बजाय डिबूडीह चेक पोस्ट पहुँच गए जहाँ उन्होंने कल्याणेश्वरी मंदिर से पुनः देन्दुआ मोड़ का रुख किया । मोड़ पर तैनात सालानपुर पुलिस ने वाहन पर शक होने पर जाँच किया तो अंदर का नजारा देख तुरंत माजरा समझ गए और सभी को दबोच लिया और इसकी जानकारी सलानपुर थाना प्रभारी को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही सालानपुर थाना प्रभारी कौशिक बनर्जी दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर वाहन तथा हथियार समेत अपराधियों को कब्जे में ले लिया । मामले की जानकारी कोलकाता पुलिस समेत वरीय अधिकारियों को दी ।

सीआईडी की टीम सभी को ले गयी कोलकाता

घटना की जानकारी मिलने के बाद उद्योगपति मनोज खंडेलवाल के परिजन, कोलकाता पुलिस समेत कोलकाता सीआईडी टीम ने सभी पाँच अपहरणकर्ताओं को मेडिकल टेस्ट के बाद आसनसोल न्यायालय में प्रस्तुत कर अपने साथ कोलकाता ले गयी है जहाँ सीआईडी टीम पुनः न्यायालय से अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उद्योगपती मनोज खंडेलवाल का कानपुर, रूढकी समेत विभिन्न राज्यों में उनका कारोबार और प्रतिष्ठान है । उनकी पान मसाला का ब्रांड अम्बेस्डर बॉलीवुड अभिनेता अरबाज़ खान है, चुकी आशंका जताई जा रही है कि फिरोती की रकम भी करोड़ों में होती हालाँकि इस पाँच अपराधियों का असली मास्टरमाईंड तक भी पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है ।


संवाद सहयोगी : काजल मित्रा , कौशिक मुखर्जी

वीडियो

Last updated: फ़रवरी 15th, 2019 by Guljar Khan