Site icon Monday Morning News Network

भारत बंद का नहीं दिखा असर , पश्चिम बंगाल किसान कोआर्डिनेशन कमिटी की ओर से किया गया था समर्थन

रानीगंज । केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के मांग व किसान आंदोलन के 1 वर्ष पूरे होने के पर पश्चिम बंगाल किसान कोआर्डिनेशन कमिटी की ओर से भारत बंद के समर्थन में राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड को मंगलपुर में रास्ता बंद कर हड़ताल को समर्थन किया ।कमिटी की ओर से 15 मिनट का रास्ता जाम का ऐलान किया गया था लेकिन प्रशासनिक दबाव की वजह से मात्र 5 मिनट तक ही रास्ता को जाम की गई। आंदोलनकारियों को नियंत्रित करने के लिए एसीपी तथागत पांडे दल बल के साथ मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर कोऑर्डिनेशन कमिटी की ओर से हड़ताल को समर्थन करने के लिए बड़े बड़े वाहनों के साथ-साथ किरान आदि भी रास्ते पर लाकर रखी गई थी ।

किसान कोआर्डिनेशन कमिटी के पश्चिम बंगाल राज्य के कन्वीनर तजेंद्र सिंह बल ने कही बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के महासचिव एवं किसान नेता सुरेंद्र सिंह अत्तु ने कहा कि केंद्र सरकार की दुर्नीति कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए पूरे भारतवर्ष के किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल के विभिन्न गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी इस आंदोलन में शामिल हुए। पाली सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन आजा साबित कर दिया है कि यह कानून गलत है।

परवलिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष सरदार मलकीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की दुर्गति के कारण देश की अर्थव्यवस्था की हालत चरमरा गई है। इनका विरोध हम सभी लोगों को एकजुट होकर करने की जरूरत है। सेवा खालसा दल के अध्यक्ष एवं सरदार दलविंदर सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन फसलों और नस्लों को बचाने का आंदोलन है तथा किसानों पर थोपे गए काले कृषि कानूनों को केंद्र सरकार जब तक वापस नहीं ले लेती है आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर गुरवीन्द्र सिंह, गुरमेल सिंह ,हरप्रीत सिंह, जसवंत सिंह, कुल्टी गुरूद्वारा के हरदेव सिंह ,मोहनजीत सिंह, सुखपाल सिंह पाली ,गुरदीप सिंह, राजेंद्र सिंह राजा, गुरु सिमरन प्रितपाल सिंह , सुखजिंदर सिंह एवं पश्चिम बंगाल किसान कोआर्डिनेशन कमिटी के राज्य मीडिया प्रभारी सरदार दलजीत सिंह वाधवा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 27th, 2021 by Raniganj correspondent