Site icon Monday Morning News Network

झाविमो की सरकार बनते ही पारा शिक्षकों को स्थाई कर दिया जाएगा – अशोक वर्मा (प्रवक्ता)

धरने पर बैठे पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुये झविमो प्रवक्ता अशोक वर्मा

मधुपुर । 25 दिसंबर झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता अशोक वर्मा आज मधुपुर में उपवास पर बैठे पारा शिक्षकों के साथ धरना में शामिल हुए । वे बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर पारा शिक्षकों को सांत्वना देने के लिए उनके बीच गए थे ।

अशोक वर्मा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने पारा शिक्षकों के लिए कहा है कि भाजपा की सरकार से अब आम जनता का मोहभंग हो चुका है क्योंकि रघुवर सरकार को जन भावना से कोई मतलब नहीं रह गया है ।

अशोक वर्मा ने कहा कि झाविमो की सरकार बनते ही पारा शिक्षकों को स्थाई कर दिया जाएगा । जो शिक्षक अप्रशिक्षित है उनके वेतन मान में वृद्धि कर सरकारी स्तर से उन्हें प्रशिक्षित कराया जाएगा ।

अशोक वर्मा ने कहा कि झाविमो का यह मानना है कि अधिकांश विद्यालय शिक्षक के अभाव में बंद पड़े हैं । नियुक्तियाँ सभी विभागों में नहीं के बराबर है । ऐसी परिस्थिति में प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को नियमित कर देने में कोई आपत्ति नहीं मगर रघुवर सरकार हठधर्मिता पर उतर गई है और शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे पेट के लिए इस आंदोलन से उन्हें कोई रिश्ता नहीं रह गया है ।

अशोक वर्मा ने कहा कि पारा शिक्षक सभी एक प्रबुद्ध और पढ़े-लिखे नागरिक हैं । सरकार को ऐसे वर्ग का सम्मान करना चाहिए लेकिन उल्टे सरकार इन्हें प्रताड़ित करने का और इनपर डंडे बरसाने का काम कर रही है जो सर्वथा निंदनीय है । अशोक वर्मा ने कहा कि झाविमो के हाथ में सत्ता आते ही बाबूलाल मरांडी के ऐलान के मुताबिक पहली कैबिनेट में ही पारा शिक्षकों को स्थाई कर दिया जाएगा ।

अशोक वर्मा ने पारा शिक्षकों को भूख हड़ताल से बचने की सलाह दी और कहा कि 41 दिन से चला आ रहा यह आंदोलन अब काफी उत्तेजक और गंभीर रूप अख्तियार कर लिया है जो राज्य के लिए एक चिंता का विषय है ।

Last updated: दिसम्बर 26th, 2018 by Ram Jha