Site icon Monday Morning News Network

विधायक के आवास पर बैठे पारा शिक्षकों की तबीयत बिगड़ी, उग्र आंदोलन की चेतावनी

फाइल फोटो

धनबाद : स्थायीकरण की मांग को लेकर पिछले लगभग डेढ़ माह से आंदोलन पर डटे पारा शिक्षकों ने अब बुधवार से भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। तमाम पारा शिक्षक स्थानीय विधायकों के आवास पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

सिंदरी विधायक के आवास पर बैठे पारा शिक्षकों की तबीयत बिगड़ी

इसी क्रम में सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल के बरवाअड्डा स्थित आवास पर बैठे कुछ पारा शिक्षकों की तबीयत गुरुवार की सुबह अचानक बिगड़ गई। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और सदर धनबाद सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० आलोक कुमार विश्वकर्मा मौके पर पहुँचे और हड़ताली पारा शिक्षकों की स्वास्थ्य जाँच की।जिसमें अधिकांश पारा शिक्षकों का ब्लड प्रेशर हाई मिला जबकि पल्स रेट काफी डाउन थी। चिकित्सक ने बताया कि कुछ शिक्षकों को स्लाइन चढ़ाने की सलाह दी गई है।अगर स्थिति यही पर बनी रहे तो इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ेगा । फिलहाल डरने की आवश्यकता नहीं है लेकिन लंबे समय तक ऐसी स्थिति में बने रहना निश्चित तौर पर खतरनाक साबित हो सकता है।

उग्र हो सकता है आंदोलन

वहीं हड़ताली पारा शिक्षकों ने कहा कि चाहे जो भी हो हमारे पारा शिक्षक आंदोलन पर यूं ही डटे रहेंगे अगर सरकार को या विभाग को हमारी चिंता है तो वह इलाज की व्यवस्था कराएं। शिक्षकों ने धमकी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उनका आंदोलन आने वाले समय में और भी उग्र देखने को मिलेगा।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2018 by Pappu Ahmad