Site icon Monday Morning News Network

झारखंड श्रम मंत्री पलिवार के आवास पर पारा शिक्षकों का अनिश्चित कालीनधरना प्रदर्शन

मधुपुर -एकीकृत पारा शिक्षक संघ विगत 15 नवंबर से हड़ताल पर हैं । विभिन्न चरणबद्ध आंदोलन के तहत वह अपने आंदोलन पर डटे हुए हैं । इसी क्रम में विगत 25 नवंबर से स्थानीय विधायक सह सुबे के श्रम मंत्री राज पलिवार के मधुपुर स्थित आवास के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत पूरे मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षक हजारों की संख्या में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।

विपक्ष की ओर मिल रही है मदद

प्रतिदिन विपक्ष के कई नेता इसमें अपनी राजनीति रोटी सेकने से भी बाज नहीं आ रहे । जहां मंगलवार को गंगा नारायण सिंह ₹51000 की सहयोग राशि पारा शिक्षकों को दी । वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव इकबाल अंसारी ने भी पारा शिक्षकों के सहयोग के लिए अपनी और से ₹11000 की राशि दी । इस अवसर पर उन्होंने कहा पारा शिक्षको को जो मानदेय 8000 मिल रहा है ,क्या इससे उनका घर परिवार चल सकता है । सरकार में बैठे मंत्री विधायक इनके गाड़ी के पेट्रोल का खर्चा प्रतिदिन 8000 का होता है ,तो समझ सकते हैं एक आदमी अपना परिवार ₹8000 में कैसे चला पाएगा। विपक्ष के नेता आकर आश्वासन देते हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो हम इन्हें स्थाई कर देंगे। लेकिन जब वह खुद सरकार में थे तो उस वक्त उन्होंने पारा शिक्षकों को स्थाई नियुक्ति क्यों नहीं दी।

इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष जियाउल हक टार्जन, मधुपुर पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष पप्पू सिंह, पिंटू मिश्रा, अमित जयसवाल उर्फ मंटू, इमरान आसिफ, पंचानन मिश्र, देवीपुर जिला परिषद महेंद्र यादव समेत हजारों पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Last updated: नवम्बर 29th, 2018 by Ram Jha