Site icon Monday Morning News Network

मोयरा 4 नम्बर में भुधंसान होने से अफरा तफरी

पांडेश्वर। ईसीएल बंकोला क्षेत्र की मोयरा की बंद पड़ी 4 नम्बर के पास लगातार बारिश से बुधवार 16 जून को भूधंसान होने की खबर से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया , खबर पाकर कोलियरीं प्रबंधक समेत सिविल विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुँच गयी, श्रमिक बुधिराम साव का कहना था कि यह बहुत दिनों से बंद है ,और यहाँ से बालू की स्टॉपिंग होता था ,बारिश के वजह से गोल्फ बन गया है ,इससे खदान कोई नुकसान नहीं है।

एचएमएस नेता सह सुरक्षा कर्मी रामानन्द हरिजन ने बताया कि यह बालू पैकिंग का होने वाला इंकलाइन था ,इसका छत धसा है इससे कोई खतरा नहीं है प्रबंधक आरके गुप्ता ने कहा कि यह स्टोपिंक का रास्ता था और इसमें हल्का धंसान हुआ है ,और यह बहुत दिनों से बंद है इससे खदान में कोई नुकसान नहीं होगा,वही प्रबंधन के तरफ से भूधंसान क्षेत्र को घेराव करके वहाँ जाने की मनाही कर दिया गया है।

Last updated: जून 16th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent