Site icon Monday Morning News Network

सुदामडीह फायर पेच टू में अचानक धशी जमीन के साथ भारी मात्रा में गैस का रिसाव होने से लोगों में दहशत

धनबाद । इजे एरिया अंतर्गत सुदामडीह में कॉलोनी स्थित फायर पेच टू में शनिवार के सुबह अचानक भू धँसान हो गया और गोफ से भारी मात्रा में गैस का रिसाव होने लगा, जिससे स्थानीय लोगों में काफी दहशत का माहौल है।

इस घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी पहुँचे और पोकलेन मशीन मंगवाया गोफ की भराइ शुरू कर दी गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि पूर्व में यहाँ पर खदान चला हुआ है. जिसमें आग लगी हुई है।

प्रबंधन की लापरवाही के कारण आग भड़क गई और गैस का रिसाव भारी मात्रा में होने लगा बीसीसीएल के द्वारा यहाँ पर नाली बनाने का भी काम निकाला गया। लेकिन नाली निर्माण नहीं हुआ। जिसका पानी भी खदान के अंदर जाता है और जमीन दलदल हो जाने के कारण जमीन भू: धँसान हो गया और गैस का रिसाव भारी मात्रा में होने लगा।

स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन से मांग किया कि बालू से इस जगह की भराई की जाए. ताकि हवा नहीं मिलने से गैस का रिसाव बंद हो जाएगा और यहाँ के लोग ठीक-ठाक रह पाएंगे। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि महज 100 मीटर की दूरी पर सरकारी स्कूल, मार्केट और सवारडीह बस्ती है। स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन से मांग किया कि यह लोगों को उचित मुआवजा देकर में बसाने का काम करें नहीं तो कभी बड़ी घटना घट सकती है।

Last updated: जुलाई 3rd, 2021 by Arun Kumar