Site icon Monday Morning News Network

पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो का फूटा गुस्सा

पानी को लेकर प्रदर्शन करते स्थानीय लोग

सैंकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुषो ने कर दिया सड़क जाम

बराकर। वर्षों से बराकर के स्थानीय लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और गर्मी का मौसम आते ही समस्या और भी गंभीर हो जाती  है. इसी समस्या को लेकर शनिवार को बराकर के वार्ड संख्या 68, 69 एवं 70 के सैंकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुषो ने स्थानीय युवक राजू बराकर हनुमान चढ़ाई के समक्ष जीटी रोड को जाम कर धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन सुबह 9 बजे से तकरीबन 5 घंटे तक चली, जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. मामले को बढ़ता देख कुल्टी थाना के सभी फांड़ी के प्रभारी दलबल पहुँची, जहाँ प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की धक्का- मुक्की भी हुई. परन्तु उनके लाख कोशिशो के बाद भी जाम को पुलिस हटा नहीं पाई. इस दौरान पुलिस की ओर से कुल्टी सीआई राजू स्वर्णकार, बराकर फांड़ी प्रभारी विजय दलपति, चोरंगी फांड़ी प्रभारी मैनुल हक़, सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी संजीव दे दलबल अपनी टीम के साथ उपस्थित थे.

काफी मसक्कत से पाँच घंटे बाद हटा जाम

सूचना पाकर नगरनिगम के इंजीनियर बैरागी बाबू भी मौके पर पहुँचे. प्रदर्शन के दौरान नेतृत्व कर रहे राजू यादव एवं सौरव चौरसिया ने बताया डिपू डंगाल, करीम डंगाल, शांति नगर, मंडल पाड़ा, सुकान्तो पल्ली, हाटतल्ला आदि जगहों के लोग पीने का पानी की समस्या से बेहाल है, हालाँकि पाइप लाइन का कार्य को शुरू तो किया गया पर वो कार्य हटिया काली मंदिर तक कर के बंद कर दिया गया है, जिसे लेकर हम लोगों ने आज मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ा. लगभग पाँच घंटे तक प्रदर्शन के बाद कुल्टी थाना के इंस्पेक्टर राजू स्वर्णकार द्वारा उचित आश्वासन देने पर लोगों ने जाम को हटाया है. इस दौरान कुल्टी सीआई ने आसनसोल नगर निगम के मेयर के साथ फ़ोन पर बातचीत कर लोगों से कहा कि 3 दिनों के अंदर नगरनिगम के इंजीनियर उन जगहों का दौरा कर पाइप लाइन के कार्यों को शुरू करवा देंगे जिससे पानी की समस्या कुछ हद तक दूर हो सकेगा, आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों ने आन्दोलन समाप्त किया. इस दौरान जयन्ती देवी, मोनी देवी मंडल, शकुंतला देवी, रीना पासवान, सूरज बर्मन, गुड्डू खान, शंकर तांती समेत भारी संख्या में लोग थे.

Last updated: मार्च 24th, 2018 by News Desk