Site icon Monday Morning News Network

डीआरएम को पानी के लिये एक याचिका पत्र दिया

ज्ञापन देकर बाहर आते संतोष वर्मा

कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के पतियाना मुहल्ला, एसबीआई बैंक के समीप के इलाकों में विगत 2 महीने से पानी की किल्लत से हो रही समस्या को लेकर स्थानीय बीजेपी नेता संतोष कुमार वर्मा, कुल्टी नगरपालिका के पूर्व पार्षद सलीम अख्तर ने आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम को पानी के लिये एक याचिका पत्र दिया. इस सदर्भ में बीजेपी नेता संतोष कुमार वर्मा ने कहा कुल्टी पतियाना मुहल्ला के साथ आस-पास के कई इलाके पानी की किल्लत झेल रहे है.

कुल्टी सेल के बंद होने के बाद से बराकर से आसनसोल रेल मंडल के रो वाटर पाईप के पानी से इनका काम चल रहा था, अचानक 2 महीने से रेलवे प्रसासन इनके पानी कनेक्सन को काट दे रहा है. जिस से स्थानीय लोगों को काफ़ी परेशानी हो रही. श्री वर्मा ने बताया कि आसनसोल नगर निगम द्वारा टेकर से पानी देने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा हैं. श्री वर्मा ने कहा आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम से हमने याचिक पत्र के माध्यम से अनूरोध किया है कि कम समय के लिये ही सुबह-शाम पानी मिले.

श्री वर्मा ने कहा पानी के इस समस्या को लेकर बीजेपी सांसद सह केंद्र मंत्री बाबुल सुप्रियो को याचिका पत्र के माध्यम से जानकारी दिया गया है. पूर्व पार्षद सलीम अख्तर ने कहा दोनों ही वार्ड रेलवे के रो वाटर पानी से किसी तरह अपना जीवन गुजर कर रहें थे. रेलवे को पत्र देने के साथ-साथ आसनसोल सांसद मंत्री को भी हमनें मास पिटिशन दिया है, जिससे पानी की किल्लत का हल निकल सके. 20 मिनट के लिये पिएचई का पानी दिन भर में एक बार आता हैं, सेल का पानी एक से दो दिन के बाद किसी तरह मिलता हैं.

Last updated: नवम्बर 28th, 2018 by News Desk